बिहार में फिर जहरीली शराब का कहर! मोतिहारी में अब तक 14 की मौत….10 लोगों की आंखों की रोशनी गई
(शशि कोन्हेर) : बिहार के मोतिहारी में बीते दो दिनों के भीतर 14 लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। जहरीली शराब के सेवन से इनकी मौत होने की आशंका जताई जा रही है। पूर्वी चंपारण जिले के विभिन्न इलाकों में रहने वाले एक दर्जन लोगों का इलाज चल रहा है। उनकी भी आंखों की रोशनी जा चुकी है। पटना से मद्य निषेध विभाग और एफएसएल की टीमें मोतिहारी पहुंच रही है। पुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में लिया है उनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि, स्थानीय प्रशासन अभी जहरीली शराब से मौत की पुष्टि नहीं कर रहा है। पहले शवों का पोस्टमार्टम कराने की बात कही जा रही है।
जानकारी के मुताबिक पूर्वी चंपारण जिले में शनिवार को 8 और लोगों की मौत हो गई। इनमें 5 तुकौलिया, दो हरसिद्धि और एक शख्स पहाड़पुर का रहने वाला था। शुक्रवार को भी तुरकौलिया में 4 और पहाड़पुर में 4 लोगों की जान गई थी। दो दिनों के भीतर 14 लोग जान गंवा बैठे हैं। यह संख्या और बढ़ सकती है। मोतिहारी सदर अस्पताल में 10 लोगों को भर्ती कराया गया है। इनमें दो को गंभीर स्थिति में मुजफ्फरपुर रेफर किया गया है।
अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों में आंखों की रोशनी कम होने और बेचैनी की शिकायत पाई गई है। वहीं, पुलिस मुख्यालय ने अब तक जिले में चार मौतों की पुष्टि की है। मुख्यालय ने जहरीली शराब से मौत की आशंका जताई है। स्थानीय प्रशासन शराब की पुष्टि से परहेज कर रहा है। प्रशासन का कहना है कि शवों के पोस्टमार्टम के बाद कारण सामने आएगा। इस बीच मद्य निषेध और एफएसएल की टीमें पटना से रवाना हो गई हैं। अब तक सात संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। कुछ लोगों का इलाज के लिए निजी अस्पतालों में कराया जा रहा है।