बंगाली एसोसिएशन को 100 वर्ष पूरे, मुख्यमंत्री ने कहा आजादी की लड़ाई से देश के विकास में बंगालियों का योगदान….
(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – बंगाली एसोसिएशन ने अपनी स्थापना के सौ साल पूरे किए. इसे यादगार बनाने रेलवे परिक्षेत्र के बंगाली स्कुल प्रांगण मे आयोजित समारोह मे उसने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अभिनंदन किया. इसके अलावा प्रदेश के खाद्य संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत बिलासपुर विधायक शैलेष पांडे संसदीय सचिव रश्मि सिंह महापौर रामशरण यादव पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव कोनी स्थित रामकृष्ण आश्रम के स्वामी का एसोसिएशन के सदस्यों ने स्वागत किया. पारंपरिक परिधानों मे सजे बंगाली समुदाय मे शताब्दी और नववर्ष की दोहरी खुशी देखने को मिली.
मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन मे कहा शिक्षा भक्ति समाज सुधारक और देश भक्तों का बंगाली समाज भारत का अभिन्न अंग है उसके बिना आजादी की लड़ाई लड़ना सम्भव नहीं था. इस मौके पर उन्होंने राजाराम मोहन राय सुभाष चंद्र बोस रविंद्र नाथ टैगोर स्वामी रामकृष्ण परमहंस विवेकानंद और स्वामी आत्मानंद के जरिए छत्तीसगढ़ से बंगाली संस्कृति शिक्षा का संदर्भ व्यक्त किया.
बिलासपुर में क्रियाशील बांग्ला समाज के दोनों संस्थाओं को मुख्यमंत्री ने मोपका और तिफरा में भवन निर्माण के लिए भूमि आबंटन की घोषणा कर प्रसन्न किया.
इस खास अवसर पर पंडवानी गायिका पद्मश्री तीजन बाई का बंगाली एसोसिएशन की ओर से मुख्यमंत्री ने अभिनंदन किया. एसोसिएशन के देवाशीष घोष की मांग पर बंगाली स्कूल को अनुदान राशि बहाल करने का मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया.