बिलासपुर

कोरोनावायरस से बचने सावधान रहे बिलासपुर..! शनिवार को
1 दिन में मिले 30 नए मरीज

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। पूरे प्रदेश की तरह बिलासपुर में भी कोरोनावायरस का प्रकोप धीरे-धीरे अपने पैर जमाता जा रहा है। जिस तरह से यह संक्रामक बीमारी पूरे जिले में अपनी मौजूदगी का एहसास करा रही है। उसे देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को अभी से चैतन्य और सतर्क हो जाना चाहिए।

आज बिलासपुर में कोरोनावायरस के कुल 380 टेस्ट हुए जिसमें 30 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई। इन नए संक्रमित मरीजों में बिलासपुर शहर के ओम नगर, तेलीपारा, गंगानगर, श्री राम केयर हॉस्पिटल अटल यूनिवर्सिटी एरिया (में 3) सिम्स बिलासपुर, बोड़सरा (बिल्हा), से सेवती (बिल्हा) टिकारी (मस्तूरी) और कोनी तथा नेहरू नगर आदि क्षेत्रों में कोरोना के संक्रमित नए मरीजों की पहचान हुई।

आज मिले 30 नए संक्रमित मरीजों को मिलाकर जनवरी से अब तक बिलासपुर जिले में कुल 139 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ ही आम नागरिकों को भी शहर पर बढ़ते कोरोनावायरस के खतरे को लेकर चौकस हो जाना चाहिए। और मास्क व एक दूसरे से दूरी बनाकर रखने जैसी सावधानियों का उपयोग शुरू कर देना चाहिए। बिना इसके कोविड-19 के हर दिन मिल रहे नये मरीजों की संख्या पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button