छत्तीसगढ़

प्रदेश में भी बढ़ने लगी है कोरोनावायरस की रफ्तार.. शनिवार को मिले 450 नए संक्रमित, बिलासपुर में 30 मरीज मिले…एक की मौत.. एक राजनांदगांव और एक मरीज की रायपुर में मौत

(शशि कोन्हेर) : रायपुर :  प्रदेश में अब से कोरोना की लहर रफ़्तार पकड़ने लगी है। लंबे समय तक कोरोना संक्रमण से अछूते रहे छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मामले बढ़ने लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को प्रदेश में 450 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है।

प्रदेश में अब 1761 मामले सक्रिय हैं। प्रदेश में जिलों से कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया। प्रदेश के 3 जिलों में कोरोना के मरीज़ नहीं मिले है।

15 अप्रैल को रायपुर से 55, दुर्ग से 26, राजनांदगांव से 29, बालोद से 9, बेमेतरा से 25, कबीरधाम से 5, धमतरी से 28, बलौदाबाजार से 16, महासमुंद से 21, गरियाबंद से 5, बिलासपुर से 31, रायगढ़ से 11, कोरबा से 6, जांजगीर-चांपा से 3, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 12, सरगुजा से 25, कोरिया से 26, सूरजपुर से 36, बलरामपुर से 4, जशपुर से 5, कोंडागांव से 25, दंतेवाड़ा से 10, सुकमा से 5, कांकेर से 27, नारायणपुर से 4, बीजापुर से 1, शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button