देश

भाजपा के 4-5 विधायक शरद पवार की NCP में होंगे शामिल….कर्नाटक पार्टी अध्यक्ष का बड़ा दावा


(शशि कोन्हेफ़) : कर्नाटक में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) कम से कम 40 सीटों पर ताल ठोंकेगी। राकांपा के राज्य अध्यक्ष हरि आर ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने दावा कि भाजपा के 4 से 5 विधायक एनसीपी के संपर्क में हैं और चुनाव से पहले ये लोग पार्टी में शामिल हो सकते हैं। हरि आर ने कहा, ‘हम आगामी चुनावों में कम से कम 40 सीटों पर लड़ने वाले हैं। बीजेपी के चार से पांच मौजूदा विधायक पार्टी में शामिल होने के लिए हमारे संपर्क में हैं। बेंगलुरु के (पूर्व) मेयर भी जल्द ही हमारी पार्टी में शामिल हो सकते हैं।’

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मुंबई में शनिवार को पार्टी कार्यालय में राकांपा नेताओं के साथ बैठक की। बताया जा रहा है कि इस दौरान कर्नाटक चुनाव को लेकर विस्तार से बातचीत हुई। मालूम हो कि 2018 में कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान NCP 14 सीटों पर लड़ी थी। इस बीच, चुनाव आयोग से एनसीपी को बड़ा झटका लगा है। आयोग ने NCP की राष्ट्रीय पार्टी की मान्यता को वापस लेते हुए उसे क्षेत्रीय पार्टी का दर्जा दिया है। 224 सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा में 10 मई को मतदान होना है। वोटों की गिनती 13 मई को होगी।


इस बीच, कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 43 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की। पार्टी के सीनियर नेता व पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कोलार निर्वाचन क्षेत्र से भी चुनाव लड़ने का इरादा रखते थे, लेकिन आज की सूची में इस सीट के लिए उन्हें टिकट नहीं दिया गया। पार्टी ने इस सीट से कोथुर जी मंजूनाथ को चुनाव मैदान में उतारा है। कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पूर्व उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर जैसे प्रमुख नेता सिद्धारमैया को 2 सीटों पर चुनाव मैदान में उतारे जाने के पक्ष में नहीं थे। सिद्धारमैया को मैसूर जिले में वरुणा निर्वाचन क्षेत्र के लिए पार्टी के उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस ने पहले ही घोषित कर दिया गया था।


वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शिगगांव विधानसभा सीट से शनिवार को अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने विश्वास जताया कि वह सबसे ज्यादा वोट पाकर फिर से जीतेंगे। बोम्मई ने रिटर्निंग अधिकारी को अपना पर्चा जमा कराया। इस दौरान, लोक निर्माण मंत्री सी सी पाटिल, हावेरी-गदग के सांसद शिवकुमार उदासी और बेटे भरत बोम्मई सहित अन्य लोग उनके साथ थे। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता परिवार के नेता दिवंगत एस आर बोम्मई के बेटे बसवराज बोम्मई 2008 से तीन बार शिगगांव से विधायक चुने जा चुके हैं। नामांकन दायर करने से पहले कंधे पर भगवा रंग की शॉल डालकर 63 वर्षीय मुख्यमंत्री शिगगांव में एक देवी के मंदिर में गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button