देश

बर्थडे पार्टी को लेकर बढ़ा सांप्रदायिक तनाव….थाने पर पथराव के बाद इलाके में धारा 144 लागू


(शशि कोन्हेर) : मध्य प्रदेश के खंडवा में फैले सांप्रदायिक तनाव के बाद रविवार देर रात धारा 144 लागू कर दी गई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने एक निर्दलीय पार्षद अशफाक सिगड़ और चार अन्य को हिरासत में भी लिया है।

खंडवा के पुलिस अधीक्षक सतेंद्र शुक्ला ने बताया कि रविवार दोपहर चार मुस्लिम युवकों द्वारा एक रेस्तरां में जन्मदिन मनाने के लिए पहुंची एक मुस्लिम लड़की, एक स्कूल लैब टीचर और एक हिंदू छात्र की पिटाई के बाद तनाव पैदा हो गया था। आरोपी युवक पिटाई के बाद टीचर और हिंदू छात्र को भी अपने साथ ले गए थे।

लड़की की शिकायत पर पुलिस ने चार मुस्लिम युवकों के खिलाफ अपहरण और जानबूझ कर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो फरार हैं।

दोपहर बाद हिंदू संगठन ने इस घटना के विरोध में धरना दिया। बाद में रात 11 बजे अशफाक सिगड़ के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मोघाट थाना व लाल चौक पहुंचे। उन्होंने थाने पर पथराव किया और एकतरफा कार्रवाई के लिए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। पथराव में तीन लोग घायल हो गए।

भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। तनाव के बाद जिला प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button