Uncategorized

सूडान में सत्ता पर कब्जे को लेकर सेना और अर्धसैनिक बल के बीच हिंसक संघर्ष, 200 मरे, 18 सौ से अधिक घायल

(शशि कोन्हेर) : खारतूम :  सूडान पर नियंत्रण को लेकर देश की सेना तथा अर्धसैनिक बल के बीच लगातार संघर्ष जारी है। इस संघर्ष में अब तक करीब 200 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 1,800 घायल हो गए हैं। सोमवार को लगातार तीसरे दिन भी संघर्ष में अस्पताल क्षतिग्रस्त हो गए और चिकित्सा आपूर्ति और भोजन की आपूर्ति में कमी आई। समाचार एजेंसी एएफपी ने यह जानकारी दी है।

भारी संख्या में हो रही है गोलीबारी
सेना तथा अर्धसैनिक बल के बीच चल रही संघर्ष में हवाई हमले, तोपखाने और भारी गोलाबारी हो रही है। सैन्य मुख्यालय के पास भीषण एवं लगातार गोलीबारी की आवाजें सुनाई दे रही हैं। यहां पर धुएं का गुबार देखा जा रहा है। लोग अपने घरों में छिपे हुए हैं। उन्होंने घरों में बिजली गुल होने और लूटपाट की घटनाओं की सूचना दी है। संघर्ष के कारण भारी संख्या में लोग रोटी और पेट्रोल के लिए कतार में खड़े नजर आ रहे हैं। इस दौरान बिजली कटौती से भी नागरिकों को परेशानी हो रही है।

महीनों तक चला तनाव संघर्ष में बदला
मालूम हो कि संघर्ष के बाद दर्जनों पुरुषों के शव एक मेडिकल वार्ड के बिस्तर और फर्श पर तथा बाहरी क्षेत्र में पड़े हुए देखे गए। देश की सेना और उसके पूर्व साझेदार एवं अब प्रतिद्वंद्वी रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) के बीच महीनों के तनाव के बाद यह संघर्ष हुआ है। 2021 में सूडान में तख्तापलट हुआ था। अब इस तरह के संकेत मिल रहे हैं कि दोनों के बीच संघर्ष जारी रह सकता है। सशस्त्र बलों में एकीकरण को लेकर सेना और आरएसएफ के बीच सहमति नहीं बन पाने की वजह से यह तनाव उत्पन्न हुआ है।

सूडान हिंसा में मारा गया भारतीय नागरिक
सूडान की राजधानी खारतूम में दो दिनों पहले गोली लगने से जान गंवाने वाला भारतीय नागरिक मई महीने में कुछ दिनों के लिए केरल आने वाला था, तभी यह हादसा हो गया। सेवानिवृत्त सैनिक अलबर्ट आगस्टाइन ने अपनी पत्नी और बेटी को कुछ सप्ताह पहले ईस्टर मनाने के लिए सूडान बुलाया था। तीनों एक साथ तीन मई को वापस भारत आने वाले थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button