(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। पूरे प्रदेश की तरह बिलासपुर में भी कोरोनावायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस वायरस के संक्रमण का खतरा देखते हुए भी शहर और जिले के लोग किसी भी प्रकार की सावधानी नहीं बरत रहे हैं। आज बिलासपुर जिले में कुल 37 नए संक्रमित मरीज मिले। इनमें 9 मरीज मस्तूरी सात कोटा एक बिल्हा और सर्वाधिक 20 मरीज बिलासपुर शहर में मिले।
बिलासपुर शहर में मिले 20 संक्रमित मरीज विनोबा नगर, हेमू नगर, जब्बल गली नेहरू नगर, लिंगियाडीह, अपोलो हॉस्पिटल परिसर मेन पोस्ट ऑफिस चाटा पारा के पास इंदिरा विहार रामा वैली स्टेट बैंक कॉलोनी कृष्णा विहार मुंगेली नाका और मंगला से चिन्हित हुए हैं।
इस तरह अप्रैल से अभी तक कुल मिलाकर 548 टेस्ट हुए हैं जिनमें से 193 लोगों का टेस्ट पॉजिटिव मिला है।