बृहस्पति बाजार में जय भारत सत्याग्रह के अंतर्गत आयोजित हुई नुक्कड़ सभा
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। आज कांग्रेस के द्वारा बृहस्पति बाजार क्षेत्र में जय भारत सत्याग्रह के अंतर्गत नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। इस सभा को संबोधित करते हुए शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संवैधानिक संस्थाओ को नष्ट कर रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मित्र अडाणी के शेयर स्कैम में घिर रहे है इसलिए लोक सभा चलने नही दी।
,श्री राहुल गांधी ने सवाल किया कि शेल कम्पनियो के माध्यम से 20 हजार करोड़ रुपये अडाणी की कम्पनी में निवेश किया गया है…यह रुप किसका है? इस सवाल के जवाब में निरुत्तर रहे प्रधानमंत्री ने श्री राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त करा दी। ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के तानाशाह के विरोध में कांग्रेस, पूरे देश मे जय भारत सत्याग्रह के अंतर्गत नुक्कड़ सभा कर रही है। और जनता को लोकतंत्र की रक्षा के लिए
जागरुक कर रही है।
महापौर रामशरण यादव ने कहा कि श्री राहुल गांधी ने हिंडन बर्ग रिपोर्ट की जांच के लिए जेपीसी गठन की मांग की। अडाणी ने शेयर स्कैम नही किया है तो प्रधानमंत्री क्यो परेशान है..? जांच में अडाणी निर्दोष होगा तो बच जाएगा। श्री यादव ने कहा कि यहां दाल में काला नहीं वरन पूरी दाल ही काली है। जेपीसी जांच होगी तो उसकी आंच नरेंद्र मोदी के दामन तक जाएगी। इसलिए प्रधानमंत्री और भाजपा घबराई हुई है। और बचने-बचाने के लिए षड्यन्त्र कर रही है।
नुक्कड़ सभा मे शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, महापौर रामशरण यादव, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, राकेश शर्मा ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेमन, महेश दुबे,शिवा मिश्रा, प्रवक्ता ऋषि पांडेय,देवेंद्र सिंह,महिला अध्यक्षा पिंकी बतरा, सीमा घृटेश,अन्नपूर्णा ध्रुव, शुभ लक्ष्मी, मार्गेट बेंजामिन,सुभाष ठाकुर ,रमा शंकर बघेल,धर्मेश शर्मा, रिजवान खान,रमजान गौरी,रामचन्द्र क्षत्री, राजेश ताम्रकार,भरत जोशी,जितेंद्र कुमार,अनिल शुक्ला,आदि उपस्थित थे।