आईजी मीणा ने ली रेंज स्तरीय पुलिस अधीक्षकों की बैठक…..अनियमित वित्तीय कंपनियों के फरार डायरेक्टरों की शीघ्र गिरफ्तारी के दिये निर्देश
(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – आज
18 अप्रैल को पुलिस महानिरीक्षक श्री बद्री नारायण मीणा ने रेंज पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में पुलिस अधिकारियों की बैठक के दौरान चिटफण्ड से संबंधित आवेदन पत्रों के निराकरण, चिन्हित अपराध, न्यायालयीन प्रकरणों में समय पर जवाबदावा प्रस्तुत करने, शिकायतों के निराकरण, लंबित अपराध, लंबित मर्ग, गंभीर आपराधिक प्रकरणों, महिला-बच्चों से संबंधित अपराध, दोषमुक्ति प्रकरणों के साथ-साथ अन्य आवश्यक मुद्दों पर चर्चा की गई ।
बैठक में श्री मीणा द्वारा अनियमित कंपनियों के फरार डायरेक्टरों की गिरफ्तारी, कंपनियों की संपत्ति के चिन्हांकन एवं कुर्की कार्यवाही तथा कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों के शीघ्र निराकरण के भी निर्देश दिये। । चिन्हित अपराध योजना के अंतर्गत चिन्हांकित किये गये अपराधों में हुई प्रगति की समीक्षा करते हुए इन प्रकरणों में पर्यवेक्षण घटना दिनांक से ही वरिष्ठ अधिकारी स्तर पर किये जाने कहा गया।
अनसुलझे प्रकरणों के निकाल हेतु विशेष टीम गठित कर विवेचना कराने निर्देशित किया गया। जिलों में जुआ-सट्टा, नशीले पदार्थो का अवैध व्यापार करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही में गति लाने तथा आई.पी.एल. सट्टे के विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किया गया ।
लंबित अपराध, गंभीर मामलों के साथ-साथ महिलाओं-बच्चों पर घटित होने वाले अपराधों तथा आपरेशन मुस्कान अंतर्गत की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई तथा लंबित अपराधों के शीघ्र निकाल हेतु निर्देशित किया गया। महिला एवं बच्चों से संबंधित प्रकरणों में शतप्रतिशत राहत राशि प्रदाय करने हेतु पीड़ित क्षतिपूर्ति प्रकरण तैयार करने निर्देशित किया गया। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए दुर्घटनाओं के कारणों का विश्लेषण कर ब्लेक स्पॉट के चिन्हाकन, यातायात जागरूता कार्यक्रम चलाने दिये गये।
श्री मीणा द्वारा बैठक के दौरान दोषमुक्ति प्रकरणों पर भी चर्चा कर पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया कि न्यायालय में चालान प्रस्तुत करने के पूर्व इसकी समीक्षा संबंधित थाने के पर्यवेक्षणकर्ता अधिकारी के माध्यम से आवश्यक रूप से कराया जावे ताकि न्यायालयीन कार्यवाही के दौरान अभियोजन पक्ष की कमी लाभ आरोपी पक्ष को न मिले व विवेचना के स्तर में सुधार लाया जा सके। जिला पुलिस कार्यालय के शिकायत शाखा को मजबूत बनाने व शिकायत जॉच की गुणवत्ता बढ़ाने निर्देश दिये गये।
माननीय उच्च न्यायालय/सर्वोच्च न्यायालय में समय पर जवाबदावा प्रस्तुत करने हेतु प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया गया ।
श्री मीणा द्वारा थानों में महिला सेल, महिला डेस्क की सक्रियता के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तथा अभिव्यक्ति एप से अधिकाधिक महिलाओं, बालिकाओं को जोड़ने हेतु पुलिस अधीक्षकों को रूचि लेकर कार्य करने कहा गया ।
उपरोक्त बैठक में श्री सदानंद कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायगढ़, श्री एम.आर.अहीरे, पुलिस अधीक्षक, सक्ती, श्री संतोष कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर, श्री आशुतोष सिंह, पुलिस अधीक्षक सारंगढ-बिलाईगढ़, श्री यू.उदय किरण, पुलिस अधीक्षक, कोरबा, श्री राजेश अग्रवाल, प्रभारी पुलिस अधीक्षक, जांजगीर-चांपा, श्री योगेश पटेल, पुलिस अधीक्षक, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुंगेली, श्रीमती दीपमाला कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रेंज पु.म.नि. कार्यालय बिलासपुर, सुश्री पूजा कुमार, भापुसे, नगर पुलिस अधीक्षक, कोतवाली बिलासपुर, श्री संदीप कुमार पटेल, भापुसे, नगर पुलिस अधीक्षक, सिविल लाईन, बिलासपुर श्री अमन कुमार झा, प्रशिक्षु भापुसे सहित रेंज कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे ।