रेलवे पुलिस की एंटी क्राइम टीम ने तीन गांजा तस्करों को धर दबोचा
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – शासकीय रेलवे पुलिस की एंटी क्राइम टीम ने रायपुर स्टेशन से तीन गाँजा तस्करों को धर दबोचा है। दोनों युवक के कब्जे से 39 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। जब्त गांजा की कीमत 3 लाख 95 हजार रुपये आंकी गई हैं।
जीआरपी की एन्टी क्राईम टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक रायपुर स्टेशन के प्लेटफार्म 5-6 में गाँजा लेकर प्रयागराज की और जाने वाले है। जिसके बाद मुखबिर के बताए हुलिया के आधार पर युवकों की तलाश में टीम जुट गई। टीम के सदस्य आरक्षक लक्ष्मण गाइन, मन्न्ू प्रजापति, राजा दुबे व संतोष राठौर और सौरभ नागवंशी ने पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक के अलावा बिलासपुर जीआरपी थाना प्रभारी को सूचना दी। अधिकारियों ने घेराबंदी कर आरोपित को गांजा के साथ गिरफ्तार करने के लिए निर्देश दिए। इसके बाद टीम संबंधित जगह में पहुंचकर उस हुलिए के यात्री को ढूंढने लगी। प्लेटफॉर्म 5-6 के बिलासपुर छोर में बैठे युवक टीम को देखकर इधर- उधर छिपने की कोशिश करने लगा। इस पर उन्हें संदेह हुआ और उस युवक के पास पहुंचकर सामान्य पूछताछ की।
जिसके बाद एक नए अपना नाम सनी जायसवाल पता रेहड़ा चुंगी विधयाँचल जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश दूसरे ने दुर्गेश कुमार भाटिया पता चक बाबूराम अमीराबाद नैनी प्रयागराज उत्तर प्रदेश और तीसरे ने अनुज कुमार गुप्ता पता रामनुजगंज बलरामपुर छतीसगढ़ बताया उनके पास से 2 काला कलर का थैला और एक पिट्ठू बैग की तलासी ली गई। जिसके अंदर मादक पदार्थ गांजा 39किलो 500ग्राम कुल कीमत 395000/-₹ अवैध रूप से परिवहन करते पाया गया। जिसके बाद उन्हें जीआरपी थाना रायपुर में लाया गया ।यहाँ उनके विरुद्ध NDPS ACT, के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यालय में पेश किया गया।