देश

एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा- ‘अगले 15 दिनों में राजनीति के अंदर होंगे दो धमाके’

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने ये संकेत दिए हैं कि अगले 15 दिनों के अंदर राजनीति में दो ‘धमाके’ होंगे.

उन्होंने कहा कि इनमें से एक धमाका दिल्ली में और दूसरा महाराष्ट्र में होगा.

कुछ मीडियाकर्मियों ने वंचित बहुजन अघाड़ी के प्रमुख प्रकाश अंबेडकर के राज्य में “राजनीतिक बम फूटने” वाले बयान पर सुप्रिया से सवाल किया, जिसके जवाब में उन्होंने ये टिप्पणी की.


एनसीपी चीफ़ शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने कहा, “एक दिल्ली में होगा और दूसरा महाराष्ट्र में.”

हालांकि, उन्होंने इससे आगे कुछ नहीं कहा.

बीते कुछ समय से एनसीपी नेता और शरद पवार के भतीजे अजित पवार की बीजेपी से करीबी की ख़बरें तेज़ी से फैली हैं

हालांकि, अजित पवार ने इन ख़बरों का खंडन किया और कहा कि वो जब तक ज़िंदा हैं, तब तक पार्टी के लिए काम करते रहेंगे.

अजित पवार के अगले राजनीतिक कदम और उनकी बीजेपी से निकटता की अटकलों पर सुले ने कहा, “किसी भी घटनाक्रम के लिए मेरे भाई को ज़िम्मेदार ठहराया जाता है. हर कोई उस सिक्के की बात करता है, जिसकी बाज़ार में मांग होती है.”


कुछ विधायकों से संपर्क नहीं होने के दावों पर उन्होंने कहा कि रेंज में न होने का मतलब ये नहीं कि किसी से संपर्क नहीं हो पा रहा है.


करीब 40 विधायकों के असंतुष्ट होने के सवाल पर सुप्रिया सुले ने कहा, “अगर कोई असंतुष्ट है, तो हमें पता चल जाएगा. अगर आपकी ख़बरों में ज़रा सी भी सच्चाई है और मुझे आपसे (मीडिया) ये पता चलता है कि कुछ विधायक असंतुष्ट हैं तो मैं उनसे निश्चित तौर पर बात करूंगी. “

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button