यमन में रमज़ान के लिए बाँटे जा रहे दान के दौरान भगदड़, 78 की मौत हो गई
(शशि कोन्हेर) : यमन की राजधानी सना के एक स्कूल में रमज़ान के लिए दान बाँटा जा रहा था. इस दौरान हुई भगदड़ में कम से कम 78 लोगों की मौत हो गई.
अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है.
शहर के बाब-अल-यमन इलाके में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें लोग घबराए और भागते नज़र आ रहे हैं.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक़ सैकड़ों लोग दान लेने के लिए स्कूल में जुटे थे. यहां प्रति व्यक्ति लगभग 9 डॉलर (लगभग 740 रुपये) की राशि दी जा रही थी.
जो लोग दान देने के लिए ज़िम्मेदार थे उन्हें हिरासत में ले लिया गया है और जांच जारी है. देश के गृह मंत्री ने इसकी जानकारी दी है.
साल 2015 में देश की सरकार को शहर से हटाने के बाद से वहां हूती विद्रोहियों का नियंत्रण है. साल 2015 से यमन में युद्ध जारी है. इस साल हूती विद्रोहियों ने देश से सरकार खदेड़ कर बड़े हिस्से को अपने कब्ज़े में ले लिए थे.