तेज आंधी ने मचाई तबाही– पेड़ों के शाख टुटे मकानों के छप्पर उडे
(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर+ (सरगुजा) – बीते बुधवार के रात तकरीबन 9-10 बजे आफत बनकर आई तेज आंधी तूफान से बड़े बड़े दरख्तो के डगाल ही नहीं टुटे वरन् पेड़ भी धराशाई हो गए। हवा के तेज़ गति से मकानों के छप्पर उड़ गये आये आधी तूफान से जनजीवन कुछ वक्त के लिए प्रभावित हुआ आंधी ने बीजली खम्भो को भी नहीं बख्शा उखाड़ कर दिया। जिससे नगर ही नहीं आसपास के ग्रामीण इलाकों में बिजली प्रभावित रहा रात भर गांव के गांव अंधेरे के साये में डुबे रहे। गर्मी के दिनों में लाइट नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। क्षेत्र के कई गांवों में मकानों के सीट उड़ गये। दरअसल बुधवार को एकाएक मौसम ने करवट बदला और अचानक आंधी तूफान में तब्दील हो गया और तेज हवाएं चलने लगी कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई। एक क्षेत्र विशेष में आंधी ने अपने आने का निशान छोड़ दिया। बहरहाल इस आंधी से जान माल की कोई क्षति नहीं हुई है