धर्मांतरण के संदेह पर चगाई सभा आयोजन पर रोक लगाने ग्रामीण हुये लामबद्ध
(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर+(सरगुजा) – राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की अधिसूचना जारी होने के बाद भी थाना क्षेत्र के कुन्नी चौकी अंतर्गत ग्राम अरगोती में 20 से 22 अप्रैल तक आयोजित होने वाली चंगाई सभा पर रोक लगाने ग्रामीणों ने थाना का घेराव करते हुए कार्यक्रम पर रोक लगाने मांग किया है। आवेदन में स्पष्ट किया है कि ईसाई धर्म गुरु विशप जयवंत तिर्की जो कि बाहरी है। जो उपदेशक होगा साथ ही अन्य दूसरे धर्म प्रचारक भी कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। काबिले गौर है कि इस तरह के प्रोग्राम अक्सर धर्मांतरण के मकसद से आयोजित किए जाते हैं। क्षेत्र के सद्भावना एवं सौहार्द के दृष्टिकोण से उचित नहीं है।
इसी परिप्रेक्ष्य में छत्तीसगढ़ शासन ने प्रदेश के मौजूदा हालात को देखते हुए बीते 1 अप्रैल से राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की अधिसूचना अन्य जिलों के साथ सरगुजा में भी लागू किया गया है। इस तरह के तनाव पूर्ण हालात को देखते हुए आपत्ति जनक सभाओं की अनुमति देने कारण तनावपूर्ण स्थिति निर्मित होने से इनकार नहीं किया जा सकता। ग्रामीणों ने अपने आवेदन में कुछ विपरीत हालात उत्पन्न होने के जिक्र करते हुए सरगुजा जिले के मैनपाट कमलेश्वरपुर में अ जा पुजेरी प्रसाद के चंगाई सभा द्वारा धर्मांतरण किए जाने से उसके मानसिक संतुलन बिगड जाने का मिशाल दिया है । पुजेरी प्रसाद के हाथ में धन्यवाद यशु का लफ्ज़ गोदवाया गया।
इन्हीं वाकियो को ख्याल में रखते हुए कार्यक्रम
आयोजन पर रोक लगाने मांग किया है।
थाना में आवेदन पेश करने मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू, बिहारी तिर्की यतेन्द्र पांडेय विक्रम सिंह , अन्य ग्रामीण काफी संख्या में उपस्थित रहे।