भीषण गर्मी में विधायक ने बंगाल में बांटे कंबल, उठे सवाल तो दी अजीबोगरीब सफाई
(शशि कोन्हेर) : पश्चिम बंगाल में भीषण गर्मी पड़ रही हैं। यहां के कई जिलों में पिछले कई दिनों से लू का प्रकोप जारी है। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के विधायक कंबल बंटते नजर आए। ममता के विधायक के ऐसा करने से वे सवालों के घेरे में आ गए हैं। बता दें पश्चिम बंगाल के नदिया के करीमपुर के तृणमूल विधायक ने हाल ही में अपने इलाके के गरीब लोगों को कंबल बांटे थे।
जिससे तृणमूल विधायक आलोचनाओं के घेरे में आ गए हैं। गौरतलब है कि गर्मी के कारण दक्षिण बंगाल के कई स्थानों की तरह करीमपुर में भी पानी की किल्लत है। ऐसे में आम लोगों की पानी की समस्या दूर करने के लिए बिना कदम उठाए कंबल बांटने की विधायक की बुद्धिमत्ता पर विपक्ष ने सवाल उठाए।
टीएमसी नेता ने दी अजीबोगरीब सफाई
इस बीच विवाद के बीच टीएमसी के विधायक बिमलेंदु ने अपना नजरिया जाहिर किया है। उन्होंने कहा जिन्हें आलोचना करने की आदत होती है, वे हर बात में विवाद तलाशते हैं।
उनका तर्क है कि ईद आने वाली है। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों के बीच वस्त्र वितरण किया। इस दौरान कपड़ों के साथ कुछ कंबल भी बांटे गए थे। उन्होंने कहा कि भले ही यह अभी काम न आए, बाद में वह कंबल आम लोगों के काम आएगा। यह सोचकर उसने गर्मियों में उन कम्बलों को बांटा।
जारी हुआ है येलो अलर्ट
बता दें पश्चिम बंगाल में इन दिनों हीटवेव की चेतावनी दी गई है और राज्य के नागरिकों को मौसम विभाग की तरफ से इसके आगाह कराया गया है। बंगाल में 23 तारीख से पहले तापमान में कोई बदलाव नहीं आने वाला। वहीं नदिया में 19 अप्रैल को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया। नदिया में लू की चेतावनी जारी कर दी गई है। हालांकि, गुरुवार को जिले में लू के थपेड़े उतने नहीं महसूस हुए लेकिन बताया जा रहा है कि तापमान सामान्य से ज्यादा रहा।
इसके बाद नदिया में 23 अप्रैल को गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना बताई जा रही है। इस बीच, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, कोलकाता, हावड़ा और हुगली, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्वी बर्दवान, मुर्शिदाबाद, नदिया में मौसम विभाग ने लू के चलते येलो अलर्ट जारी की गई है। वहीं पुरुलिया, झाड़ग्राम, पश्चिम बर्दवान, बीरभूम, बांकुड़ा में ऑरेंज अलर्ट रहेगा।