बिलासपुर

तोरवा पुलिस की सक्रियता से एन वक्त पर रोका गया एक बाल विवाह….

(शशि कोन्हेर के साथ जयेन्द्र गोले) : बिलासपुर – बाल विवाह के खिलाफ जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के कारण बिलासपुर पुलिस अक्षय तृतीया पर विशेष सतर्क रही। पुलिस की सक्रियता का ही नतीजा था कि कल 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन तोरवा पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र के बरखदान देवरीखुर्द में एक बाल विवाह होने से रोक लिया।

दरअसल तोरवा पुलिस को जानकारी मिली कि बरखदान देवरीखुर्द में बाल विवाह की तैयारी की जा रही है। इस सूचना से जिला पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक पूजा कुमार को अवगत करा कर उनसे विशेष निर्देश प्राप्त किए गए। और उसके बाद जिला बाल विवाह संरक्षण अधिकारी गोवर्धन धीवर, पुरुषोत्तम पांडे और थाना प्रभारी सुनील तिर्की ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इस बाल विवाह को रोका। और दोनों पक्षों को समझाइश दी गई। इस दौरान नाबालिग बालिका के बाल विवाह को रुकवाने वाली इस टीम में महिला आरक्षक फूलकुमारी के साथ आरक्षक उदय सिंह भी शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button