देश

सोनिया गांधी की बेइज्जती की गई, ऐक्शन क्यों नहीं हुआ….सचिन पायलट का गहलोत पर हमला

(शशि कोन्हेर) : राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने सीएम अशोक गहलोत को एक बार फिर निशाने पर ले लिया है। सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में जो भ्रष्टाचार हुआ था उसका मैंने विरोध किया। यह कांग्रेस पार्टी के खिलाफ कैसे हो सकता है। मुद्दा भ्रष्टाचार का है। प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा जी संजीदा व्यक्ति है। सबकी रिपोर्ट ले रहे हैं, सही गलत का निर्णय होना चाहिए। यह बात सच है कि 25 सितंबर को जो घटना हुई थी वो हमारे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी के आदेशों की खुली अवहेलना हुई। खड़गे साहब और माकन की खुले आम बेइज्जती की गई है। अभी तक उस पर कारवाई क्यों नहीं हुई। यह सवाल है, इसका जवाब पार्टी के पास है।

सचिन पायलट ने रविवार को वसुंधरा सरकार में हुए भ्रष्टाचार पर कार्रवाई को लेकर एक बार फिर सीएम गहलोत पर हमला बोला है। पायलट ने कहा कि हमने पटवारी पर छापे मारने के लिए वोट नहीं मांगे थे। अनशन के दो सप्ताह के बाद भी सरकार ने कार्रवाई नहीं की है, यह अनशन पार्टी के हित में था। गौरतलब है कि गहलोत ने पायलट के आरोपों पर कहा था कि भ्रष्टाचार पर जितनी कार्रवाई राजस्थान में हुई, उतनी कहीं नहीं हुई। सचिन पायलट ने कहा कि 25 सितंबर को खड़गे-माकन की बेइज्जती की, पार्टी विरोधी काम था। उन पर अभी तक कोई ऐक्शन नहीं लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button