छत्तीसगढ़

सब्जियों के बीच गांजे का परिवहन, 25 लाख का गांजा जप्त…..

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – बेलगहना पुलिस चौकी कोटा ने बड़ी कार्रवाई कर गांजा का जखीरा बरामद किया है। पुलिस टीम ने सब्जियों के बीच छिपाकर भारी मात्रा में गांजा तस्करी करते पिकअप को पकड़ा है। एडिश्नल एसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि पुलिस कार्रवाई  से बचने आरोपी ड्रायवर सब्जी से भरी गाड़ी को जंगल में छोड़कर फरार हो गया है। बहरहाल पुलिस टीम गांजा जब्त कर आरोपी ड्रायवर की पता साजी कर रही है।


  एडिश्नल एसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि मुखबीर से पता चला कि कअप वाहन क्रमांक सीजी 25 एल 4895 में भारी मात्रा में अवैध रूप से  सब्जियों के बीच छिपाकर गांजा का परिवहन किया जा रहा है। जानकारी के बाद तत्काल बेलगहना और कोटा पुलिस को अलर्ट किया गया। एसडीओपी कोटा श्री सिद्धार्थ बघेल के दिशा निर्देश पर पुलिस टीम पिकअप के आने वाले संभावित रास्ते में मोबाइल चेकप्वाइंट लगाकर चेकिंग अभियान चलाया।


इसी बीच पुलिस चेकिंग की भनक लगते ही आरोपी रास्ता बदल दिया। पिकअप को दूसरे रास्ते पर कुछ दूर जाने के बाद पुलिस से बचने ग्राम बरर जंगल में पिकअप छोड़कर फरार हो गया। यद्यपि पुलिस ने आरोपी का पीछा भी किया। लेकिन हाथ नहीं आया। मौके पर पुलिस टीम ने छानबीन के दौरान पिकअप से सब्जियों के बीच छिपाकर रखे सात बोरियों में भारी मात्रा में गांजा को जब्त किया।

एडिश्नल एसपी शर्मा ने बताया कि बरामद कुल 7 बोरियों में एक एक किलो का पैकेट कुल 35- 35 पैकेट जब्त किया है। बरामद गांजा करीब 245 किलोग्राम पाया गया है। पिकअप वाहन को जब्त किया गया। साथ ही अज्ञात आरोपी वाहन चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। पुलिस टीम फरार ड्रायवर चालक की तलाश कर रही है। वाहन मालिक के पता ठिकाना का पता लगाया जा रहा है।

कार्यवाही में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक ओपी कुर्रे समेत प्रधान आरक्षक घनश्याम  आदिल आरक्षक सत्येंद्र राजपूत ईश्वर नेताम आरक्षक राकेश पोर्ते का कार्रवाई में विशेष और अहम् योगदान रहा। बरामद गांजा की 24,48, 000 रुपए से अधिक है। जबकि पिकअप वाहन की कीमत 5 लाख रूपयों से अधिक है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button