देश

शराब घोटाले की चार्जशीट में पहली बार जुड़ा मनीष सिसोदिया का नाम, तीन और शामिल

(शशि कोन्हेर) : दिल्ली के शराब घोटाले की चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम भी आरोपी के तौर पर जोड़ दिया गया है। आज इस केस में दाखिल की गई पूरक चार्जशीट में मनीष सिसोदिया के अलावा बुची बाबू, अर्जुन पांडेय और अमनदीप ढल का नाम भी शामिल किया है। बुची बाबू तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी के. कविता के ऑडिटर हैं। सूत्रों का कहना है कि इस मामले में सीबीआई ने नए आरोपियों के आधार पर नए सिरे से जांच करना शुरू कर दिया है।

सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने पूरक चार्जशीट आपराधिक साजिश की धारा 120बी और धोखाधड़ी के लिए सेक्शन 420 के तहत केस दर्ज किया है। सीबीआई ने शराब घोटाले में दाखिल की पहली चार्जशीट में आरोप लगाया था कि संदिग्ध अभिषेक बोईनपल्ली ने दक्षिण ग्रुप के कहने पर 20 से 30 करोड़ रुपये की व्यवस्था की थी। यह रकम दिनेश अरोड़ा के जरिए विजय नायर को जुलाई से सितंबर 2021 तक दी गई थी। आरोप है कि इस मनीष सिसोदिया ने निजी तौर पर इंडो स्पिरिट क आवेदन को आगे बढ़ाया था, जिसमें शुरुआत में खामियां गिनाई गई थीं।

सिसोदिया की पत्नी की तबियत बिगड़ी, अपोलो अस्पताल में कराया गया भर्ती

आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि पूर्व एक्साइज कमिश्नर आरव गोपी कृष्ण का नाम भी चार्जशीट के कॉलम 12 में संदिग्ध के तौर पर शामिल किया गया है। अदालत में सीबीआई ने बताया कि जिन 4 लोगों के नाम चार्जशीट में आरोपी के तौर पर जोड़े गए हैं, उनमें से दो मनीष सिसोदिया और अमनदीप ढल फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। वहीं के. कविता के करीबी बुची बाबू को 6 मार्च, 2023 को जमानत दे दी गई थी। वहीं इस मामले के एक अन्य आरोपी अर्जुन पांडे को आज तक अरेस्ट ही नहीं किया गया है।

अगली सुनवाई 12 मई को, सिसोदिया को बताया मुख्य साजिशकर्ता

अदालत ने अब इस मामले में आगे की सुनवाई के लिए 12 मई की तारीख तय की है। सीबीआई ने मनीष सिसोदिया से 8 घंटे तक चली पूछताछ के बाद 26 फरवरी को अरेस्ट कर लिया था। एजेंसी ने उन पर आरोप लगाया था कि एक्साइज पॉलिसी को उन्हें बदला था ताकि कुछ लोगों को फायदा पहुंच सके। एजेंसी ने आरोप लगाया कि इस पूरे मामले में आपराधिक साजिश रचने वाले मुख्य कर्ताधर्ता मनीष सिसोदिया ही हैं। एजेंसी का कहना है कि सिसोदिया के कहने पर ही विजय नायर ने दूसरे आरोपियों के साथ मीटिंग्स कीं और रकम हासिल की।

मनीष सिसोदिया के अलावा विजय नायर को भी नहीं मिल रही बेल

इसी केस के एक अन्य आरोपी विजय नायर को सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने बेल की जल्दी सुनवाई के लिए हाई कोर्ट जाने की परमिशन दी थी। इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने विजय नायर की बेल अर्जी पर ईडी से जवाब मांगा था और केस की सुनवाई को 19 मई तक के लिए टाल दिया था। इसके बाद सोमवार को विजय नायर ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। उनकी अर्जी पर चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने सुनवाई करते हुए कहा कि आप इसके लिए हाई कोर्ट जा सकते हैं। इसी तरह मनीष सिसोदिया को भी बेल नहीं मिल पा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button