हाई कोर्ट पहुंचे राहुल गांधी….सजा के खिलाफ दायर की याचिका
(शशि कोन्हेर) : कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने गुजरात हाई कोर्ट में सूरत सेशन कोर्ट के फैसले को चैलेंज किया है। सूरत सेशन कोर्ट ने राहुल गांधी को 2019 के मोदी सरनेम मामले में सजा सुनाई थी। गुजरात हाई कोर्ट में राहुल गांधी की याचिका पर इसी हफ्ते सुनवाई हो सकती है।
जानकारी के अनुसार, कांग्रेस नेता के वकील बी एम मंगुकिया ने पुष्टि की कि राहुल गांधी ने सेशन कोर्ट के पिछले सप्ताह के आदेश के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील दायर की है।
गुजरात में बीजेपी के विधायक पूर्णेश मोदी द्वारा दायर 2019 के मामले में सूरत की मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने 23 मार्च को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को IPC की धारा 499 और 500 (आपराधिक मानहानि) के तहत दोषी ठहराते हुए दो साल जेल की सजा सुनाई थी।
फैसले के बाद गांधी को जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों के तहत संसद की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। राहुल गांधी 2019 में केरल के वायनाड से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे। सूरत की सत्र अदालत ने कांग्रेस नेता को दोषी ठहराये जाने के फैसले पर रोक लगाने की उनकी अर्जी 20 अप्रैल को खारिज कर दी थी। राहुल गांधी इस मामले में फिलहाल जमानत पर हैं।