बिलासपुर

31 मई तक अरपा के दोनों बैराज पूरी तरह बन जाने के दावे पर कई तरह के संकट, लोग कह रहे चमत्कार होगा..!

(शशि कोन्हेर के साथ जयेन्द्र गोले) : बिलासपुर। बिलासपुर शहर में अरपा नदी पर तकरीबन 137 करोड़ की लागत से बन रहे दोनों बैराज का निर्माण कार्य 21 मई तक पूरा हो पाएगा अथवा नहीं..? यह ऐसा सवाल है जिसका जवाब न तो बैराज बनाने वाले ठेकेदारों के पास है..और ना ही शासन प्रशासन के पास। हालांकि जिला प्रशासन ने अपनी ओर से 31 मई की डेडलाइन दे रखी है।

मतलब 21 मई तक हर हाल में दोनों बैराज का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए। बिलासपुर शहर में शिव घाट और पचरी घाट पर बन रहे इन दोनों बैराज के निर्माण को शहर की जनता बहुत उम्मीद के साथ देख रही है। बिलासपुर शहर में 8 माह तक सूखी रहने वाली जीवनदायिनी अंतः सलीला अरपा नदी में बारहों माह लबालब पानी का सपना पूरा होगा या नहीं यह इसी पर टिका हुआ है। इन बैराज के साथ ही नदी के दोनों किनारों पर लगभग 9 किलोमीटर लंबा और चौड़ा नाला बनाया जाना है। जिससे शहर के नाले नालियों की गंदगी अरपा नदी के पानी में ना मिल पाए। बहरहाल प्रशासन ने अपनी ओर से 31 मई की अंतिम तिथि देकर ठेकेदारों को चेतावनी दे दी है कि इस तिथि तक दोनों बैराज बनकर तैयार हो जाने चाहिए। लेकिन दोनों बैराज के निर्माण स्थल पर दिख रही “सुस्ती” (और अफसरों का आलस्य) कई आशंकाओं को जन्म दे रही है।

इन दोनों बैराजों का निर्माण और अरपा नदी के सौंदर्यीकरण का कार्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी कल्पना है। उन्होंने मुख्यमंत्री बनने तुरंत बाद इन कार्यों के हर हाल में पूरा होने की घोषणा के साथ अपने इरादे साफ कर दिए थे। देखना यह है कि मुख्यमंत्री की यह महत्वाकांक्षी इच्छा 31 मई अथवा यह कहें कि आने वाली बरसात के पहले पूरी हो पाती है अथवा नहीं। एक बात और…शिव घाट और पचरी घाट पर बन रहे इन दोनों बैराज का निर्माण कार्य पूर्ण होकर, अरपा नदी में इसी बरसात से पानी रोका जा सका। तो आसन्न विधानसभा चुनाव में बिलासपुर से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी को काफी सहूलियत होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button