छत्तीसगढ़

चोरी के पायल बेचने की आरोपी महिला गिरफ्तार, 5 लाख 60 हजार रुपए कीमत के 8 किलो वजन चांदी के 78 नग पायल जब्त

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। कोनी पुलिस ने चोरी के चांदी के पायल बेचने की फिराक में ग्राहक खोज रही आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। इस महिला के पास से 5 लाख 60 हजार रुपए कीमत के 78 नग चांदी के पायल जप्त किए।  इन 78 नगचांदी के पायलों का कुल भजन 8 किलोग्राम बताया जा रहा है। आरोपी महिला श्रीमती पुन्नी बाई लोनिया पति नवल सिंह कस्तूरबा नगर सिविल लाइन थाना क्षेत्र बिलासपुर की रहने वाली है।

इस मामले में पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 24 अप्रैल को आरक्षक प्रकाश सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि एक महिला चोरी के चांदी के जेवर अपने पास रख कर बिक्री के लिए गतौरी तालाब के पास ग्राहक की तलाश कर रही है। इस सूचना की तस्दीक के लिए प्रधान आरक्षक अजय चौरसिया और हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ रवाना होकर मुखबिर के बताए अनुसार गतौरी तालाब के पास दबिश देकर एक महिला को संदिग्ध हालत में पकड़ा गया। नाम पूछने पर टालमटोल करने लगी।

लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना नाम पुन्नी बाई निवासी कस्तूरबा नगर थाना सिविल लाइन क्षेत्र की रहने वाली बताई। उसके कब्जे से एक नीले रंग के बैग में 38 नग चांदी के पायल मौके पर बरामद किए गए। पूछताछ के बाद उसके कबूलानामें और निशानदेही पर आरोपी के कस्तूरबा नगर स्थित मकान के कमरे से 40 नग चांदी के और पायल (इस तरह कुल 78 नग पायल) जब्त किए गए। चांदी के इन सभी पायलों का वजन 8 किलो के आसपास है। इनकी कीमत 5 लाख 60 हजार रुपए बताई जा रही है।

पूछताछ करने पर आरोपी महिला पुन्नी बाई ने बताया कि आज से लगभग 5 छह माह पूर्व उक्त सभी चांदी के पायल उसने उड़ीसा से चोरी किये थे। इस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी पुन्नी बाई को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। इस मामले में उप निरीक्षक प्रसाद सिन्हा प्रधान आरक्षक अजय चौरसिया आरक्षक प्रकाश तिवारी महादेव कुजुर समारू लाकड़ा महिला आरक्षक शारदा कतलम सुरेखा कुर्रे आरक्षक विनीत कोसले और सूरज कुर्रे का विशेष योगदान रहा

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button