किसानों की तरह तुम से भी माफी मांगेंगे पीएम मोदी’, पहलवानों के धरने में पहुंचे सत्यपाल मलिक
(शशि कोन्हेर) : जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर कुश्ती संघ के प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को अपना समर्थन दिया है। सत्यपाल मलिक बुधवार को नई दिल्ली में जंतर मंतर पर पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल भी शामिल हुए।
पिछले दिनों पुलवामा हमले को लेकर दिए गए बयान के बाद सत्यपाल मालिक काफी चर्चा में दिखाई दिए थे, एक दिन पहले ही उन्होने ऐलान किया था कि वह जंतर-मंतर पहुंच कर पहलवानों का समर्थन करेंगे।
यह देश की सभी महिलाओं की लड़ाई है..
मीडिया से बात करते हुए सत्यपाल मलिक ने कहा कि पहलवानों का समर्थन बढ़ाने की जरूरत है और मैं इसे बढ़ाने के लिए व्यक्तिगत रूप से अपनी भूमिका निभाऊंगा, क्योंकि यह लड़ाई सिर्फ उनकी नहीं है, यह हमारे देश की सभी महिलाओं की लड़ाई है। उन्होने कहा, ‘मैं इन पहलवान लड़कियों को धैर्य रखने के लिए कहना चाहता हूं, क्योंकि यह इस लड़ाई में सफल होंगी, देश इनके साथ है। इन्हें कुश्ती के क्षेत्र में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए संघर्ष करने वाली लड़कियों के रूप में याद किया जाएगा’
किसानों ने पीएम से माफी मंगवा ली थी..
सत्यपाल मलिक ने कहा, “जब किसान संघों ने कुछ महीने पहले विरोध प्रदर्शन किया, तो वे पीएम से माफी मांगने में सफल रहे थे। तुम (पहलवान) भी इस ही तरह सफल हो कर ही रहोगे”। इससे पहले मंगलवार को बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगट सहित देश के शीर्ष पहलवानों ने कहा कि सात महिला पहलवानों को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी जा रही है, जिन्होंने कुश्ती महासंघ के खिलाफ यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी की अलग-अलग शिकायत दर्ज कराई है
विरोध प्रदर्शन के तीसरे दिन दो बार की विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता विनेश फोगट ने कहा कि जिन लड़कियों ने शिकायत दर्ज कराई है उन्हें धमकियां दी जा रही हैं। टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया ने आरोप लागया है कि एक नाबालिग शिकायत करने वाली लड़की के परिवार को धमकाया जा रहा है।