सीएमएचओ के आकस्मिक निरीक्षण में ड्यूटी से गायब स्टाफ नर्स को नोटिस और बैठक से अनुपस्थित मेडिकल अफसरों का वेतन रोकने के निर्देश
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर : आज 26 अप्रैल को सीएमएचओ डॉ अनिल श्रीवास्तव ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लोहर्सी एवं पचपेड़ी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें लोहर्सी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ स्टाफ नर्स के 2 माह से लगातार अनुपस्थित रहने की जानकारी मिली।
इस पर आक्रोश जताते हुए उन्होंने लगातार ड्यूटी से अनुपस्थित स्टाफ नर्स श्रीमती अनीता मरावी को नोटिस देने का निर्देश दिया। साथ ही इस स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव की व्यवस्था के लिए एक एएनएम की ड्यूटी लगाने और पचपेड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
आकस्मिक निरीक्षण के दौरान फार्मासिस्ट अनुपस्थित पाए गए और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मस्तूरी की मासिक बैठक में नहीं आने वाले सभी मेडिकल अफसरों का 1 दिन का वेतन रोकने और स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। मीटिंग में जिले के सभी नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।