7 नॉमिनेशंस के बाद भी, विवेक अग्निहोत्री ने क्यों किया फिल्म फेयर अवार्ड का बायकाट…?
(शशि कोन्हेर) : फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का बॉयकॉट किया है। उनकी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को इस अवॉर्ड की अलग-अलग 7 कैटिगरीज में नॉमिनेशंस मिले हैं। विवेक ने एक ट्वीट करके इस अवॉर्ड शो का हिस्सा बनने और अवॉर्ड लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने इस अवॉर्ड को अनएथिकल, ऐंटी-सिनेमा और चापलूसी भरा बताया है। साथ ही ट्वीट करके कारण भी बताए हैं कि वह ऐसा क्यों सोचते हैं। विवेक ने लिखा है कि इसमें वह अकेले नहीं हैं और धीरे-धीरे बॉलीवुड के पैरलल एक फिल्म इंडस्ट्री बन जाएगी।
विवेक ने लिखा है, अनाउंसमेंट फिल्मफेयर अवॉर्ड्स, मुझे मीडिया से पता चला है कि द कश्मीर फाइल्स को 68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में 7 कैटिगरीज में नॉमिनेशंस मिले हैं। लेकिन मैं विनम्रता के साथ इस अनैतिक और सिनेमा विरोधी अवॉर्ड का हिस्सा बनने से इनकार करता हूं। क्योंकि…
फिल्मफेयर के मुताबिक, स्टार्स के अलावा कोई चेहरा नहीं। कोई मायने नहीं रखता। इसलिए चापलूसीभरी और अनैतिक फिल्मफेयर की दुनिया में मास्टर डायरेक्टर्स संजय लीला भंसाली और सूरज बड़जात्या की कोई पहचान नहीं है। संजय लीला भंसाली की जगह आलिया चेहरा हैं, सूरज बड़जात्या की जगह मिस्टर अमिताभ बच्चन और अनीस बज्मी की जगह कार्तिक आर्यन। फिल्मफेयर अवॉर्ड्स से फिल्ममेकर की गरिमा नहीं बढ़ती बल्कि यह अपमान करने का सिस्टम खत्म होना चाहिए।
इसलिए बॉलीवुड की इस करप्ट, अनएथिकल और चापलूसी करने वाली संस्था के विरोध और असहमति के तहत मैंने ऐसे अवॉर्ड्स न लेने का फैसला लिया है। विवेक ने लिखा है कि वह किसी फिल्म के राइटर्स, डायरेक्टर्स, HODs और क्रू मेंबर्स को गुलामों की तरह ट्रीट करने वाले करप्ट सिस्टम का हिस्सा बनने से इनकार करते हैं। उन्होंने जीतने और न जीतने वालों को बधाई दी है। साथ ही लिखा है कि इसमें वह अकेले नहीं है। धीरे-धीरे एक पैरलल फिल्म इंडस्ट्री बन जाएगी।