देश

पीएम मोदी पर विवादित बयान से बैकफुट पर कांग्रेस, खड़गे ने मांगी माफी….भाजपा का हल्ला बोल


(शशि कोन्हेर) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना जहरीले सांप से करने वाले बयान के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी सफाई पेश की है। उन्होंने कहा, “अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची हो, उसका गलत अर्थ निकाला से किसी को दुख पहुंचा हो, तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं।” कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रचार अभियान के तहत गडग जिले के रोन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा, ”गलती मत कीजिए। मोदी जहरीले सांप की तरह हैं। अगर आप कहते हैं कि वह जहरीले नहीं हैं तो छूकर देखिए, पता चल जाएगा। अगर आप छूएंगे तो मर जाएंगे।”

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना जहरीले सांप से करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस अध्यक्ष से बयान के लिए माफी की मांग करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रति विपक्षी दल की नफरत सामने आ रही है। उन्होंने खड़गे के इस स्पष्टीकरण को भी खारिज कर दिया कि वह भाजपा की विचारधारा की तुलना जहरीले सांप से कर रहे थे।

खड़गे ने लोगों से कहा, ”अगर आपको लगता है कि नहीं, नहीं, यह जहर नहीं है, क्योंकि मोदी ने इसे दिया है, सज्जन प्रधानमंत्री ने दिया है तो इसे चाटकर देखिए। अगर आप इस जहर को चाटेंगे तो हमेशा के लिए सो जाएंगे।”

खड़गे ने हालांकि बाद में संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने केवल इतना कहा कि भाजपा एक सांप की तरह है और पार्टी की विचारधारा जहर की तरह है। उन्होंने कहा, ”अगर आप इस विचारधारा का समर्थन करते हैं और इसे अपनाते हैं तो मौत निश्चित है।” कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ”मैंने उनके (मोदी के) खिलाफ नहीं बोला, क्योंकि मैं पहले ही कह चुका हूं कि मैं कभी निजी टिप्पणियां नहीं करता।”

एक अन्य केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि जैसे-जैसे कांग्रेस की हताशा बढ़ रही है, मोदी के लिए उनकी झूठ और गालियां बढ़ती जा रही हैं।

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी और कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, ”जैसे-जैसे कांग्रेस की हताशा बढ रही है, उनका (नेताओं का) झूठ बोलना और प्रधानमंत्री को अपशब्द कहना बढ़ता जा रहा है।” उन्होंने कहा, “वरिष्ठ कांग्रेस नेता खड़गे को प्रधानमंत्री मोदी को अपशब्द कहते हुए पकड़े जाने के बाद बेशर्मी से झूठ बोलते हुए देखा जा सकता है।”

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी अब ऐसी पार्टी है, जहां नीचे से ऊपर तक के नेताओं में प्रधानमंत्री को अपशब्द कहने और निरर्थक वंशवादी परिवार की प्रशंसा करने की होड़ लगी रहती है।

कांग्रेस नेताओं के पिछले बयान का हवाला देते हुए आईटी राज्यमंत्री ने आगे कहा, ”अभी हाल ही में कांग्रेस के कुछ नेता हमारे प्रधानमंत्री को मृत देखना चाहते थे तो कुछ नेताओं ने उनका उपहास उड़ाया और अब खड़गे ने उनके लिए अपशब्द कहे हैं।” चंद्रशेखर कर्नाटक से राज्यसभा सदस्य हैं और वह इन दिनों राज्य में भाजपा के चुनावी अभियान में सक्रिय हैं।

उन्होंने कहा, ”मेरी बातों को लिखकर रख लीजिए। कर्नाटक के लोग कांग्रेसी गुंडों के इस झुंड को न तो कभी भूलेंगे और न ही उन्हें क्षमा करेंगें। (वे) उन्हें वोट (भी) नहीं देंगे, जिनके द्वारा हमारे प्रधानमंत्री के लिए इस तरह अभद्र तरीके से अपशब्द का इस्तेमाल करना सामान्य बात हो गई है।” उन्होंने आगे कहा कि इसके फलस्वरूप प्रधानमंत्री के प्रति लोगों का आदर और प्यार और बढ़ रहा है, क्योंकि वह निरंतर जनता की सेवा करते हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने खड़गे के इन बयानों वाले वीडियो को ट्विटर पर साझा करते हुए कहा, ”अब कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे प्रधानमंत्री मोदी को जहरीला सांप कह रहे हैं। सोनिया गांधी के ‘मौत का सौदागर’ से जो शुरू हुआ, हम जानते हैं कि कैसे समाप्त हुआ। कांग्रेस नीचे गिरती जा रही है। कांग्रेस की यह हताशा दिखाती है कि वह कर्नाटक में हारने जा रही है और (वह) यह बात जानती है।”

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button