वरिष्ठ मिमिक्री आर्टिस्ट नायकर का बिलासा कला मंच ने किया सम्मान
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। देश के जाने माने वरिष्ठ मिमिक्री आर्टिस्ट, सहृदय व्यक्तित्व के के नायकर का कल बिलासपुर आगमन हुआ इस अवसर पर बिलासा कला मंच द्वारा एक सादे समारोह में उनका शाल,श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि श्री नायकर बिलासा कला मंच के अनेक कार्यक्रमों में शामिल हो होकर अपने फन से लोगों को आनंदित कर चुके है। 90 के दशक में अपने कार्यक्रमों के लिए विख्यात रहे नायकर जी इस अवसर पर अपनी कुछ प्रसिद्ध मिम्रिकी प्रस्तुत की जिसमे गणेश विसर्जन, स्काईलेब, चाटवाला, कवि की मृत्यु आदि प्रमुख है। जीवन में लोगो को हंसाने वाले श्री नायकर ने अपनी लिखित कुछ गजले भी सुनाया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि बिलासा कला मंच और डा सोमनाथ यादव से मेरा पारिवारिक संबंध है और इस नाते मैं आप सभी से भेंट करने आया हूं, आप सभी का स्नेह और अपनापन है कि मैं आप के बीच मौजूद हूं।
प्रारंभ में डा सोमनाथ यादव ने के के नायकर के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें आम लोगो के हास्य नायक बताया। डा सोमनाथ ने कहा कि श्री नायकर ने आम लोगो की जीवन से जुड़ी हुई विषयों को लेकर जिस सरलता से मंचों में हास्य पैदा किए हैं वह लोगों के दिलोदिमाग में आज तक जिंदा है। उनको चाहने वालो में आज भी लाखों की संख्या है।
कार्यक्रम में महेश श्रीवास, डा सुधाकर बिबे, केवल कृष्ण पाठक,राघवेंद्र धर दीवान, विश्वनाथ राव,अनिल व्यास,देवानंद दुबे,रामेश्वर गुप्ता,यश मिश्रा,मनीष गुप्ता, विनोद गुप्ता,शत्रुघ्न जैसवानी,प्रदीप निरेजक,शिव यादव, अजय तिवारी, अदवित श्रीवास्तव,एल एस राव आदि की उपस्थिती रही।