देश

जेडीयू के पूर्व नेता अजय आलोक ने थामा भाजपा का हाथ….बोले- ऐसा लग रहा है अपने परिवार में ही आया हूं


(शशि कोन्हेर) : जनता दल यूनाइटेड के पूर्व नेता अजय आलोक BJP में शामिल हो गए। जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक शुक्रवार (28 अप्रैल) को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।

बीजेपी में शामिल होने के बाद अजय आलोक ने कहा, “भाजपा में आकर मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं अपने परिवार में ही आया हूं जिसके मुखिया मोदी जी हैं। अगर मेरा एक प्रतिशत योगदान भी मोदी विज़न में हो सका तो यह मेरे लिए गर्व की बात होगी।”


आरसीपी सिंह के करीबी डॉ. अजय आलोक ने दिल्ली में बीजेपी हेड क्वार्टर में सदस्यता ग्रहण की। डॉ. आलोक BSP से चुनाव लड़ चुके हैं। अजय आलोक पर जेडीयू ने आरसीपी सिंह के पक्ष में काम करने का आरोप लगा कर पार्टी से निकाल दिया था। जून 2022 में जेडीयू ने पार्टी से बाहर जाकर बयानबाजी करने पर अजय को बाहर का रास्ता दिखाया था। वह लगातार सार्वजनिक मंच पर भाजपा के पक्ष में बोलते नजर आ रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button