दूध की नदियों के लिए जाना जाता था मथुरा, हमने लगाया मांस की बिक्री पर बैन
(शशि कोन्हेर) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में होने वाले निकाय चुनावों के लिए गुरुवार (27 अप्रैल) को मथुरा, फिरोजाबाद और आगरा में जनसभाओं को संबोधित किया। मथुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी के सत्ता में आने के बाद हमने मथुरा में मांस और शराब की बिक्री पर बैन लगा दिया।
मथुरा की पवित्रता के साथ खिलवाड़ नहीं- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा, “यह जगह पहले ‘दूध की नदियों’ के लिए जानी जाती थी। 2017 से पहले मथुरा में मांस और शराब बिकती थी लेकिन बीजेपी के सत्ता में आने के बाद हमने इस पवित्र शहर में इन पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी न तो किसी के साथ भेदभाव करती है और न ही अराजकता की इजाजत देती है। उन्होंने कहा, “हमने शराब और मांस बेचने वाले लोगों से मिल्कशेक, सब्जियां बेचने और पवित्र शहर की पवित्रता के साथ खिलवाड़ नहीं करने के लिए कहा।”
उत्तर प्रदेश में दो करोड़ युवाओं को टैबलेट
सेठ बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज के ग्राउंड में सीएम योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वाराणसी में काशी धाम बना है अगर आप सहमत हो तो यहां बांके बिहारी धाम बनेगा। मुख्यमंत्री ने कहा, “पहले गरीबों को उजाड़ा जाता था। गुंडा कब्जा करता था।
आज गुंडा माफिया की क्या स्थिति है, सब जान रहे हैं। हम न किसी के साथ भेदभाव करते हैं और न अराजकता होने देते। पहले लोग वसूली करते थे और तमंचे लेकर घूमते थे। आज युवाओं को टैबलेट दिए जा रहे हैं। प्रदेश में दो करोड़ युवाओं को टैबलेट की सुविधा दी गई है।”
मथुरा-वृंदावन में विकास की गंगा बह रही
योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि मथुरा-वृंदावन पर पूर्व की सरकारों ने ध्यान नहीं दिया। पहले लोग यहां परेशान रहते थे लेकिन अब विकास की गंगा बह रही है। चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, “2017 से पहले मथुरा में जवाहर बाग की घटना हुई थी। गुंडागर्दी, अराजकता का अड्डा था। आज जवाहर बाग में बेहतरीन पार्क मिलेगा।” इस दौरान सीएम योगी ने मंच से एक नारा भी दिया, “भाजपा की एक ही युक्ति, गंदगी और अपराधियों से हो प्रदेश की मुक्ति।”