देश

वामपंथी, कांग्रेस और मुस्लिम संगठन क्यों कर रहे हैं “द केरल स्टोरी” फिल्म का विरोध..?

(शशि कोन्हेर) : फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर विवाद गहरा गया है। यह फिल्म 5 मई को रिलीज होने वाली है। कांग्रेस ने शुक्रवार को सरकार से फिल्म को रिलीज करने की अनुमति नहीं देने का आग्रह किया। फिल्म को लेकर कांग्रेस पार्टी ने इल्जाम लगाया कि यह झूठ से भरी हुई है और इसमें मुस्लिम समुदाय को गलत तरीके से पेश किया गया है।

सत्तारूढ़ माकपा की युवा शाखा डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) ने भी आने वाली फिल्म की आलोचना करते हुए कहा, “संघ परिवार राज्य और पूरे समुदाय को अपमानित करने के लिए एक लोकप्रिय माध्यम का उपयोग कर रहा है।”

ट्रेलर के बाद शुरू हुआ था विरोध

दो महीने पहले इसके ट्रेलर रिलीज किए गए थे और इसका राज्य में जोरदार विरोध हुआ था। यह फिल्म सुदीप्तो सेन की तरफ से डायरेक्ट की गई है और विपुल शाह ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म को 2016 में उत्तरी केरल के 21 लोगों के लापता होने के मामले पर आधारित है, जो कथित तौर पर सीरिया और अफगानिस्तान के इस्लामिक स्टेट में शामिल हो गए थे।

कांग्रेस ने बताया झूठ का पुलिंदा

कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा, “फिल्म झूठ का पुलिंदा है। इसमें कहा गया है कि 32,000 महिलाओं का धर्मांतरण किया गया और इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाले इलाकों में भेजा गया। फिल्म के ट्रेलर ने इसके कंटेंट के काफी संकेत दिए। इसका उद्देश्य राज्य और समुदाय को बदनाम करना है और इसके पीछे संघ परिवार के संगठन हैं।”

डीवाईएफआई ने यह भी कहा कि फिल्म का उद्देश्य राज्य की छवि खराब करने वाला है। केरल की पार्टी ने कहा, “संघ परिवार राज्य को धार्मिक कट्टरपंथियों और राष्ट्र-विरोधी ताकतों के केंद्र के रूप में दिखाने की  कोशिश कर रहा है। यह सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की उसकी चाल का हिस्सा है लेकिन केरल जैसे राज्य में यह काम नहीं करेगा। राज्य धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक मूल्यों के पालने के रूप में खड़ा रहेगा.”

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button