कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के छात्राओं से रूबरू हुए सरगुजा कलेक्टर किया औचक निरीक्षण
(शशि कोन्हेर) : लखनपुर उच्च+(सरगुजा)*
कलेक्टर कुंदन कुमार ने 28 अप्रेल शुक्रवार को
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय राजपुरी कला लखनपुर पहुंच औचक निरीक्षण करते हुए छात्रावास में चल रहे व्यवसायिक प्रशिक्षण का पूरा जायजा लिया। इस दौरान सरगुजा कलेक्टर ने आवासीय विद्यालय के छात्राओं द्वारा प्रस्तुत संगीत वादन कला का भरपूर आनंद लिया । छात्राओं के प्रशंसा भी किये ।
बच्चों द्वारा बनाये गये वेस्ट मटेरियल क्राफ्ट मिट्टी के बर्तन, होम डेकोरेशन के सामान, पेंटिंग हैंडराईटिंग प्रैक्टिस आदि सभी कलाओं का बारीकी से निरीक्षण करते हुए सराहनीय कहा ।
छात्राओं के अच्छे प्रयास के लिए कलेक्टर ने उनके हौसला अफजाई करते हुए तारीफ़ किया। सरगुजा कलेक्टर ने छात्रावास का बारिकी से अवलोकन भी किया। सभी चीजें सुव्यवस्थित पाए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए अपने तरफ से छात्रावास को स्मार्ट लाइब्रेरी नेट कनेक्टिविटी के साथ अन्य कई सुविधाएं मुहैया कराने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया ।
कलेक्टर ने छात्रावास की अधीक्षिका श्रीमती अनुराधा सिंह के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें आगे भी इसी प्रकार से काम करते रहने प्रोत्साहित किया इस मौके पर जिला से आये अन्य अधिकारी एवं आश्रम के शिक्षक मौजूद रहे ।