सड़क पर ईद की नमाज को लेकर यूपी के 3 जिलों में छह FIR… कानपुर में 2000 के खिलाफ मामला
(शशि कोन्हेर) : उत्तर प्रदेश के कानपुर में ईद के मौके पर बिना इजाजत के सड़क पर नमाज अदा करने के आरोप में करीब 2000 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। शहर के कई इलाकों में ईद के मौके पर बिना अनुमति के ईदगाह के बाहर सड़क पर नमाज अदा करने के आरोप में दो हजार लोगों के खिलाफ तीन अलग-अलग FIR दर्ज की गई हैं।
हालांकि, इस मामले में अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। वहीं, सड़क पर ईद की नमाज को लेकर यूपी में 6 FIR की गयी हैं और सैकड़ों लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
22 अप्रैल को ईद-उल-फितर के मौके पर सड़कों पर नमाज अदा करने को लेकर उत्तर प्रदेश के तीन जिलों में पिछले एक हफ्ते में कम से कम 6 FIR दर्ज की गई हैं। यह एफ़आईआर सैकड़ों अज्ञात लोगों के साथ-साथ स्थानीय ईदगाह कमेटी के सदस्यों के खिलाफ कानपुर, हापुड़ और अलीगढ़ में दर्ज की गई हैं। पुलिस ने कहा कि वे आगे की कार्रवाई के लिए सड़कों पर नमाज अदा करने वालों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।