देश

आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ, IAS जी कृष्णा की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट ने लगाई याचिका…जेल भेजिए

(शशि कोन्हेर) : पूर्व सांसद आनंद मोहन  की रिहाई का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। डीएम जी कृष्णैया की पत्नी उमा कृष्णैया ने आनंद मोहन की रिहाई को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। असल में बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन पर डीएम जी कृष्णैया की हत्या का दोष है।

गोपालगंज में मारे गए डीएम की पत्नी आनंद मोहन की रिहाई से खुश नहीं है। उन्होंने आनंद मोहन को फिर से जेल भेजने की मांग की है। इतना ही नहीं, उमा देवी ने बिहार सरकार के नियमों के बदलाव के नोटिफिकेशन को भी रद्द करने की मांग की है।

रिहाई की खबर सुनकर उमा देवी ने क्या कहा?
आनंद मोहन की रिहाई की खबर सुनकर डीएम जी कृष्णैया की पत्नी उमा देवी दुखी हो गईं। उन्होंने का कि “मेरे मन की शांति खत्म हो गई है। मैं बहुत दुखी हूं, मेरा जख्म एक बार फिर ताजा हो गया है। बिहार सरकार चंद वोट की खातिर ऐसा ऐसे कर सकती है?”

उन्होंने कहा कि “हत्या के दोषी को छोड़कर बिहार के सीएम नीतीश कुमार कुछ ठीक नहीं कर रहे हैं, इससे किसी का भला नहीं होगा। इससे अपराधियों के हौसले बुलंद होंगे क्योंकि उनको लगेगा कि वे अपराध करने के बाद आसानी से छूट जाएंगे। नीतीश कुमार ने सिर्फ कुछ वोट के खातिर ऐसा फैसला किया है।”

पीएम मोदी के दखल करने की बात कही थी
उमा देवी ने कहा था कि “इस मामले में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को दखल करना चाहिए। उन्हें इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए और बिहार के सीएम नीतीश कुमार फैसला वापस लेने का दबाव बनाना चाहिए। मेरे पति एक आईएएस अधिकारी थे और उनके साथ न्याय होना चाहिए। जब मेरे पति को मारने के बदले में आनंद मोहन को मौत की सजा के बदले आजीवन कारावास दिया गया तो मैं खुश नहीं थी। अब मुझे इस सच का समाना करना पड़ रहा है कि वह जेल से छूट रहा है।”

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button