पहाड़ी से मलबा आने पर बद्रीनाथ हाईवे बंद….मौसम खराब
(शशि कोन्हेर) : उत्तराखंड के केदारनाथ और बद्रीनाथ में खराब मौसम तीर्थयात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। बर्फबारी की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आज न्यूनतम तापमान माइनस एक डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है। इस वजह से चारधाम यात्रा भी प्रभावित हुई है। केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को रोका जा रहा है।
चमोली पुलिस के ताजा अपडेट के मुताबिक, कोतवाली चमोली क्षेत्रान्तर्गत बाजपुर चाडा में पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण बद्रीनाथ हाईवे बंद हो गया है। इस वजह से वाहन बीच रास्ते में ही रुके हुए हैं।
श्रीनगर के एसएचओ रवि सैनी के मुताबिक, केदारनाथ और बद्रीनाथ में खराब मौसम की वजह से श्रीनगर पुलिस की ओर से एहतियातन चारधाम यात्रा रोक दी गई है। श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए श्रीनगर में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन की पूरी कोशिश है कि एक भी तीर्थयात्री को परेशानी न हो। जैसे ही मौसम ठीक होगा, फिर उन्हें यहां से जाने दिया जाएगा।