सांप तो भगवान शिव के गले की शोभा होता है, खड़गे के बयान पर PM मोदी का पलटवार
(शशि कोन्हेर) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आयोजित भारचीय जनता पार्टी (भाजपा) की रैली के दौरान कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को आडे़ हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मेरी तुलना एक सांप से कर रही है और चुनाव में वोट मांग रही है। सांप भगवान शिव के गले की शोभा होता है। मेरे लिए देश के लोग भगवान शिव की तरह हैं। आपको बता दें कि खड़गे ने हाल ही में पीएम मोदी की तुलना जहरीले सांप से की थी।
पीएम मोदी ने गांधी परिवार को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, ”कांग्रेस और उसका शाही परिवार जमानत पर है, वे आज कर्नाटक में भ्रष्टाचार पर उपदेश दे रहे हैं।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक बार फिर अपने झूठे वादों का पुलिंदा लेकर जनका के पास आई है।
कर्नटक के लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोटिंग की अपील करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कर्नाटक को विकास के लिए ‘डबल इंजन’ सरकार की आवश्यकता है। कांग्रेस का कमजोर और पुराना इंजन राज्य की प्रगति के लिए कभी काम नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि आपने केंद्र में पूर्ण बहुमत वाली एक मजबूत, स्थिर सरकार के फायदे देखे हैं।
पीएम मोदी ने जेडीएस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, ”हमें कर्नाटक को कांग्रेस और जेडीएस की भ्रष्ट गिरफ्त से बचाना होगा। दोनों दल कर्नाटक की तरक्की की राह में सबसे बड़ी बाधा हैं, राज्य के लोग उनका सूपड़ा साफ कर देंगे। आपको बता दें कि प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी कोलार में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।