कहां गई जगन्नाथ पुरी मंदिर के रत्न भंडार की चाबी.. कहां गुम हो रही फाइलें…?
(शशि कोन्हेर) : ओडिशा के जगन्नाथ पुरी मंदिर में कई गतिविधियां संदिग्ध चल रही हैं और प्रशासन पर कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं। अभी तक रत्न भंडार की चाबी गायब का मुद्दा ठंडा भी नहीं पड़ा था, खबर है कि मंदिर की दो अहम फाइलें भी गायब हो गई हैं। कहां गईं, किसी को पता नहीं और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। इस समय विपक्ष इस मुद्दे को लगातार उठा रहा है, इसी के जरिए पटनायक सरकार को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश है।
सबसे ज्यादा विवाद इस बात को लेकर है कि सरकार ने रत्न भंडार मामले में न्यायिक जांच के आदेश दिए थे। 324 पन्नों की एक विस्तृत रिपोर्ट भी पेश की गई, लेकिन सरकार ने आज तक सार्वजनिक नहीं किया। ऐसे में चाबी का क्या हुआ, वो अभी कहां है, कब तक रत्न भंडार खुल पाएगा, किसी को कोई अंदाजा नहीं।
इस असमंजस की स्थिति ने ही विपक्ष को सरकार से ज्यादा खफा कर दिया है और नीयत पर ही सवाल उठने लगे हैं। अभी के लिए सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप बराल ने एक हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की है, मांग की गई है कि इस मामले में राज्य सरकार अपना रुख स्पष्ट करे।
कोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिया है कि वो 10 जुलाई तक अपना जवाब दाखिल करे, उसके बाद ही आगे की सुनवाई की जाएगी। अब क्या सरकार जांच की उस रिपोर्ट को सार्वजनिक करती है या नहीं, इसे लेकर कुछ नहीं बताया गया है। इस विवाद पर बीजेपी नेता पीतांबर आचार्य कहते हैं कि ASI कोर्ट में बता चुकी है कि इनर चेंबर में मरम्मत की जरूरत है तो राज्य सरकार उसे खोलती क्यों नहीं है। अब तो लोग भी पूछने लगे हैं कि रत्न भंडार में जो कीमती गहने रखे हैं, वो सुरक्षित हैं भी या नहीं।