श्याम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत भव्य निशान यात्रा निकाली गई
(राम प्रसाद गुप्ता) : मनेंद्रगढ़ ।श्री श्याम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को दोपहर 3:00 से स्थानीय राजस्थान भवन से श्याम भक्तों द्वारा निशान यात्रा प्रारंभ हुई जिसमें हजारों की तादात में स्त्री पुरुष बच्चे युवा आदि शामिल रहे। नगर में यह पहला अवसर है जब इस प्रकार की भव्य निशान यात्रा का आयोजन किया गया है। उक्त निशान यात्रा राजस्थान भवन से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए जैन मंदिर चौक ,विवेकानंद चौक, फव्वारा चौक,से लेकर नवनिर्मित खाटू श्याम मंदिर में समाप्त हुई ।इस दौरान निशान यात्रा का नगर में विभिन्न स्थानों पर अनेक सामाजिक संस्थाओं द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अगले चरण में रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया गया है इसके साथ ही श्याम प्राण प्रतिष्ठा के पांच दिवसीय कार्यक्रम के तहत 3 मई को अंतिम दिन श्याम बाबा की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। तदोपरांत देश के विभिन्न हिस्सों से आए कलाकारों द्वारा भजन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।