देश

किस  शिक्षा मंत्री ने कहा- आडवाणी की तरह होगा बागेश्वर बाबा का हाल…..

बिहार : बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पटना दौरे से पहले ही उनके विरोध में बिहार सरकार के मंत्री खड़े हो गए हैं। आरजेडी नेता और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप के बाद अब शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने भी अल्टीमेटम दे दिया है। उन्होने कहा कि बाबा बागेश्वर अगर गंदे काम करने आएंगे तो बिहार इजाज़त नहीं देगा, अगर नफरत फैलाने आए हो तो आडवाणी भी जेल गए थे और लोग भी जाएंगे। बागेश्वर बाबा हो या कोई बाबा हो।

उनके पास कोई तिलस्म या चमत्कार नहीं है। यह लोग धर्म के नाम पर व्यापार करते हैं। इससे पहले तेज प्रताप ने भी नसीहत देते हुए कहा था कि अगर बागेश्वर बाबा यहां हिंदू-मुस्लिम करने आ रहे हैं तो एयरपोर्ट पर ही उनका विरोध करेंगे।

और अगर हिंदू-मुस्लिम -सिख -ईसाई, भाई-भाई का संदेश देने आ रहे हैं तो उनका स्वागत है। यही नहीं तेज प्रताप का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें वो कुछ युवाओं को ट्रेनिंग देते नजर आ रहे हैं।

‘गंदे काम करेंगे तो बिहार इजाजत नहीं देगा’
तेज प्रताप के बाद अब शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने भी बागेश्वर बाबा को सलाह दे डाली है। और कहा कि अगर गंदे काम करने आएंगे तो बिहार इजाज़त नहीं देगा। साथ ही उन्होने कहा कि बागेश्वर बाबा के पास कोई तिलस्मी और चमत्कारिक शक्तियां नहीं हैं।

ये सब धर्म के नाम पर व्यापार कर रहे हैं। इससे पहले पूर्व सीएम और महागठबंधन के सहयोगी जीतन राम मांझी ने भी धीरेंद्र शास्त्री का विरोध करते हुए कहा था कि अगर  वो भड़काने और ताली बजवाने आ रहे हैं तो उनका हम विरोध करेंगे।

बिहार सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप
वहीं दूसरी तरफ बीजेपी राजद के नेताओं के इस विरोध को तुष्टीकरण की राजनीति करार दे रही है। उसका कहना है कि एक धर्म विशेष को खुश करने के लिए इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं।

बीजेपी ने पटना के गांधी मैदान में बाबा बागेश्वर के निर्धारित कार्यक्रम के बदले जाने पर भी आपत्ति जताई है। आपको बता दें बागेश्वर बाबा का 13 से 17 मई तक कार्यक्रम है। जिसमें भारी तादाद में भक्त उमड़ेंगे। जिसकी तैयारी भी तेजी से चल रही है।

विवादों में रह चुके हैं बागेश्वर बाबा                                                                           पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने दिव्य दरबार में भक्तों की अर्जी सुनते हैं, और उनकी चिंताओं के निकारण का दावा करते हैं। हालांकि बीते कुछ दिनों पहले वो विवादों में घिर गए थे। जिसके बाद उन्होने सफाई देते हुए कहा था कि वो कोई चमत्कारिक पुरुष नहीं है। वो तो महज हनुमान भक्त हैं। और सनातन का प्रचार-प्रसार करते हैं। फिलहाल उनके दौरे से पहले ही बिहार में सियासी गर्मी बढ़ गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button