VIDEO : शराबबंदी पर मंत्री अमरजीत भगत का बड़ा बयान, कहा – भाजपा के नेता शराब पीना छोड़ दे और सामाजिक जागरूकता का परिचय दे….आरक्षण मुद्दे पर दे नैतिकता का परिचय
अम्बिकापुर – कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत सरगुजा दौरे के दौरान मीडिया से रूबरू हुये, जिसमें मंत्री श्री भगत ने आगामी विधानसभा चुनाव, आरक्षण का मुद्दा, कर्णाटक चुनाव, शराबबंदी को लेकर मीडिया से बातचीत की।
आरक्षण के मुद्दे को लेकर मंत्री श्री भगत ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि – भाजपा आरक्षण विरोधी है, हमारी सरकार ने आरक्षण बिल पास करवाने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी तब भाजपा ने इसका पुरजोर विरोध किया था, प्रदेश से लेकर सेंट्रल तक भाजपा ने आरक्षण बिल को रोकने का पुरजोर प्रयास किया, पर सुप्रीम कोर्ट से मिली हरी झंडी के बाद, भाजपा श्रेय लेने के लिए मैदान में कूद पड़ी, ये वही बात हैं जैसे छत्तीसगढ़ में कहावत हैं – “नाकट
की नाक कटावे ढाई बित्ता रोज बढ़े”।
मंत्री श्री भगत ने आगामी विधानसभा चुनाव में विधायकों के टिकट पर जवाब दिया
मंत्री श्री भगत ने कहा कि जो विधायक जीत सुनिश्चित करता हो उनको टिकट मिलना चाहिए, बाकी रिपोर्ट कार्ड के तहत जो विधायक कमजोर है उनका फैसला आलाकमान तय करेगा।
कर्नाटक चुनाव को लेकर मीडिया कर्मियों ने बजरंग दल पर बैन को लेकर सवाल पूछा कि, क्या छत्तीसगढ़ में भी ऐसी कोई स्थिति है : इसके जवाब में मंत्री श्री भगत ने कहा कि हमारा प्रदेश शांत और आपसी भाईचारे का प्रदेश हैं यहां इसकी जरूरत तो महसूस नही हो रही, पर अगर जरूरत पड़ी तो इस पर सरकार विचार करेंगी।
छत्तीसगढ़ में शराबबंदी को लेकर मंत्री श्री भगत ने कहा कि : भाजपा हमेशा शराबबंदी को लेकर सवाल पूछती रहती हैं, मैं उनके नेताओ से कहना चाहता हूं पहले वो स्वयं शराब छोड़ दे, और ये सामाजिक जागरुकता का विषय है सर्वे के आधार पर इसका फैसला होगा।