नगर में जंगली भालू के आने से मची अफरा तफरी भालू को अन्यत्र खदड़ने में जुटी वन अमला
(मुंन्ना पाण्डेय) : लखनपुर+(सरगुजा) : नगर लखनपुर में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब 3 अप्रैल दिन बुधवार को एक जंगली भालू ग्राम पंचायत गोरता भरतपुर के ओर से आकर नगर में आ घूंसा तथा शाम को प्रतीक्षा बसस्टेड के समीप स्थित टटेगा डबरी तालाब किनारे झाड़ियों में छुप गया।
नगर में जंगली भालू के घूसने की खबर मिलते ही वन परिक्षेत्राधिकारी सूर्यकांत सोनी अपने वन अमला के साथ मौके पर पहुंच नगर वासियों को जंगली भालू के साथ छेड़छाड़ नहीं करने समझाइश देते हुए जंगली भालू को अन्यत्र भगाने का प्रयास किया गया जो देर शाम तक जारी रहा।
बताया जा रहा है कि जंगली भालू ने एक ग्रामीण व्यक्ति उजियार सिंह निवासी ग्राम गोरता को हल्के रूप में काट लिया जिससे व्यक्ति आंशिक रूप से जख्मी हो गया। उक्त व्यक्ति को प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर लाया गया ।
जख्म गंभीर गहरा नहीं होने कारण ग्रामीण को उपचार पश्चात घर भेज दिया गया। खबर लिखे जाने तक वन अमला जंगली भालू को अन्यत्र खदड़ने में लगीं रही।