आखिर क्यों उड़ रहा था पाकिस्तानी विमान भारतीय सीमा में 10 मिनट तक …
(शशि कोन्हेर) : पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) का एक विमान भारी बारिश के कारण लाहौर हवाई अड्डे पर उतरने में विफल रहा। इस बीच यह प्लेन लगभग 10 मिनट तक भारतीय हवाई क्षेत्र में उड़ता रहा।
मस्कट से 4 मई को रात 8 बजे लौटा पीआईए का विमान ‘पीके248’ लाहौर के अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नहीं उतर सका। हवाई यातायात नियंत्रक के निर्देश पर पायलट ने आसपास उड़ान भरना जारी रखा और इस दौरान भारी बारिश व कम ऊंचाई के कारण वह रास्ता भटक गया।
रिपोर्ट के मुताबिक, विमान 13,500 फुट की ऊंचाई पर उड़ते हुए बधाना पुलिस थाने से भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गया। भारतीय पंजाब के तरनतारन और रसूलपुर शहर से 40 किलोमीटर की यात्रा करने के बाद विमान वापस लौटा। खबर में कहा गया कि पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद विमान ने मुल्तान के लिए उड़ान भरी। इस विमान ने लगभग 10 मिनट तक भारतीय क्षेत्र में कुल 120 किलोमीटर की उड़ान भरी।
भारतीय हवाई क्षेत्र में 2 बार दाखिल हुआ पाकिस्तानी विमान
रिपोर्ट में बताया गया कि पाकिस्तानी विमान 2 बार भारतीय सीमा में दाखिल हुआ। पहली बार इसने 7 मिनट तक इंडियन एयर स्पेस में उड़ान भरी। इसके बाद यह प्लेन भारतीय पंजाब के झगियां नूर मुहम्मद गांव के पास से पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में घुस गया। यह पाकिस्तानी पंजाब के कसूर जिले के डोना, मब्बोकी, चांट, धूपसारी और घाटी कलंजर से होते हुए फिर से भारतीय सीमा में चला आया। इस बार करीब 3 मिनट बाद विमान फिर से पाकिस्तानी क्षेत्र में वापस चला गया।
इससे पहले शुक्रवार को बांग्लादेश की राजधानी ढाका से 77 यात्रियों को लेकर नेपाल की राजधानी काठमांडू जा रहे एक विमान में तकनीकी खामी आ गई थी। इसके चलते आपात स्थिति में पटना में जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया। पटना में नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारी ने बताया कि विमान बांग्लादेश एयरलाइंस के पायलट की तरफ से तकनीकी समस्या की जानकारी दिए जाने के बाद बीबीसी 371 उड़ान को पटना की ओर मोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि विमान में सवार सभी 77 यात्री सुरक्षित हैं।