हम सेकुलरिज्म की शपथ लेते हैं हैरान हूं PM मोदी धार्मिक नारे लगा रहे हैं कर्नाटक की सियासी जंग पर बोले पवार
(शशि कोन्हेर) : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान जमकर बयानबाजी हो रही है. इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मैं हैरान हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान ‘धार्मिक’ नारे लगाए, जहां 10 मई को मतदान होना है.
एक क्षेत्रीय समाचार चैनल से बात करते हुए, पवार ने कहा, ‘मैं हैरान हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान धार्मिक नारे लगाए. हमने धर्मनिरपेक्षता की अवधारणा को स्वीकार कर लिया है. जब आप चुनाव में किसी धर्म या धार्मिक मुद्दे को उठाते हैं तो इससे एक अलग तरह का माहौल बनता है और यह अच्छी बात नहीं है.’
कर्नाटक चुनाव में जीतेगी कांग्रेस
उन्होंने कहा, ‘चुनाव लड़ने के समय हम लोकतांत्रिक मूल्यों और धर्मनिरपेक्षता की शपथ लेते हैं.’ कर्नाटक चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी करते हुए पवार ने कहा कि वहां कांग्रेस सत्ता में आएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा 5-6 राज्यों में सत्ता में है, जबकि बाकी राज्यों में गैर-भाजपा सरकारें हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे जो जानकारी मिली है,
उसके मुताबिक, कांग्रेस कर्नाटक की सत्ता पर काबिज होगी. जहां तक पूरे देश की बात है तो बीजेपी कहां है? क्या केरल में बीजेपी है? तमिलनाडु में है? मैंने आपको कर्नाटक के बारे में बताया है. क्या तेलंगाना में बीजेपी है? आंध्र में है? महाराष्ट्र में सिर्फ एकनाथ शिंदे के पाला बदलने की वजह से वे सत्ता हासिल करने में कामयाब रहे.’