क्राइम ब्रांच प्रभारी धर्मेंद्र वैष्णव बने “COP OF THE MONTH”
(आशीष मौर्य के साथ सुशांत सिंह ठाकुर) : बिलासपुर – पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह द्वारा पुलिसिंग के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे अधिकारी कर्मचारी को प्रोत्साहित करने हेतु ’’कॉप ऑफ द मंथ’’ पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. माह अप्रैल 2023 में पुलिसिंग के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज ’’कॉप ऑफ द मंथ’’ सम्मान से सम्मानित किया गया।
थाना चकरभाठा थाना क्षेत्र में हुए ब्लाइंड मर्डर के मामले को सुलझाने पर एसपी ने उत्कृष्ट कार्य के लिए क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव को COP OF THE MONTH से सम्मानित किया है, वही 25 क्विंटल गांजा पकड़ने पर बेलगहना चौकी में पदस्थ उप निरीक्षक ओमप्रकाश कुर्रे, कार्यालयीन कार्य में उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रधान आरक्षक दिलीप सिंह,78 नाग चांदी के पायल बरामद कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कोनी थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक अजय चौरसिया, कोटा थाना क्षेत्र में हुए वृद्ध महिला की हत्या के आरोपियों को पकड़ने के मामले में आरक्षक सजय कश्यप,12 लाख रुपए का आभूषण बरामद करने वाले थाना पचपेड़ी में पदस्थ आरक्षक शिवधन बंजारे, सीसीटीएनएस में उत्कृष्ट कार्य करने वाली लक्ष्मी नेताम
COP OF THE MONTH चुने गए है.