छत्तीसगढ़

नौकरी लगाने के नाम पर 15 लाख रुपए की ठगी करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर : थाना सिविल लाइन में प्रार्थी जगमोहन कौशिक ने एफ आई आर दर्ज कराई थी कि आईटीआई में नौकरी लगाने के नाम पर आरोपी नीरज लाल और उसके साथी कुलदीप सिंह ठाकुर के द्वारा 15 लाख रुपए लेने के बाद भी ना तो नौकरी लगाई गई और ना ही उनकी रकम वापस की गई।

इसके बाद उसके द्वारा सिविल लाइन थाने में दिखाई गई इस रिपोर्ट को गंभीरता को देखते हुए इससे पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह को अवगत कराया गया। फिर उनके आदेश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र जायसवाल और एडीएसपी श्री संदीप पटेल के मार्गदर्शन में थाना सिविल लाइन की ओर से फरार आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही थी।

सिविल लाइन पुलिस के द्वारा विवेचना के दौरान आरोपी नीरज लाल को गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन मामले का एक अन्य आरोपी कुलदीप सिंह ठाकुर घटना के बाद से फरार था। जिसे आज 10 मई 2023 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जगदंबा कॉलोनी सरकंडा से गिरफ्तार किया गया।

उसके बाद उससे पूछताछ कर प्रकरण में गिरफ्तारी की कार्यवाही की गई। पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी परिवेश तिवारी सहायक उपनिरीक्षक अवधेश आरक्षक विजेंद्र कौशिक और आरक्षक नितेश सिंह का सराहनीय योगदान रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button