अमेरिका ने कुत्ते पाले, वर्दी वाले-वर्दी वाले…’, PAK सेना पर फूट रहा इमरान समर्थकों का गुस्सा
(शशि कोन्हेर) : पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात हैं. इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से ही पूरा पाकिस्तान जल रहा है. इमरान को 8 दिन की रिमांड पर भेजा गया है, वहीं उनकी सरकार में विदेश मंत्री रहे शाह महमूद कुरैशी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बीच सबसे बुरी हालत पाकिस्तानी सेना की है.
पाकिस्तानी सेना के बड़े-बड़े जनरलों के घरों को जला दिया गया. उन्हें लूट लिया गया और अब सड़कों पर खुलेआम सेना को गाली दी जा रही है. वो सेना, जिसने तीन-तीन बार पाकिस्तान को अपने बूट तले रौंदकर शासन किया, आज लोगों से थप्पड़ खा रही है. पत्थर खा रही है.
पाकिस्तान में इतिहास बन रहा है. पहली बार सेना को जनता दुत्कार रही है. उसे हद में रहने की चेतावनी दो रही है. जनता के निशाने पर सेना है. जिसके खिलाफ लोग खुलकर सामने आ रहे हैं. पाकिस्तान की सेना ने इतने बुरे दिन कभी नहीं देखे, जहां फौजियों को तमाचा मारा जा रहा है.
सेना पर पत्थरबाजी हो रही है. सेना प्रमुख को ललकारा जा रहा है और जवानों से गाली-गलौच हो रही है. सेना के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है. लोग कह रहे “अमरीका ने कुत्ते पाले, वर्दी वाले-वर्दी वाले.”
दरअसल, पाकिस्तान में जनता का गुस्सा ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा. पेशावर में जनता लगातार तोड़फोड़ और हिंसा कर रही है. ताजा खबर ये हैं कि इमरान समर्थकों ने रेडियो पाकिस्तान की इमारत को आग के हवाले कर दिया गया. सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे लोग कह रहे हैं कि मार्शल लॉ लगा दो, कोई डर नहीं है. मार्शल लॉ के दिन चले गए हैं पाकिस्तान में. मार्शल लॉ हालात और खराब कर देंगे.