Uncategorized

जहां नहीं सुनवाई, वहां हाथापाई, थाने में सपा MLA की गुंडई का अखिलेश यादव ने ऐसे किया बचाव

(शशि कोन्हेर) : अमेठी में थाने के अंदर बुधवार को सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने भाजपा नेता की जमकर पिटाई कर दी। इसका वीडियोभी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पुलिस ने गंभीर धाराओं में विधायक ही नहीं उनके भाइयों, भतीजों औऱ बेटे के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने विधायक का बचाव किया है। उन्होंने सपा विधायक की मारपीट को भी जायज ठहराते हुए कहा कि जहां सुनवाई नहीं होती वहां हाथापाई होती है। अखिलेश ने यहां तक कह दिया कि न्याय न मिलने की हताशा हिंसा की ओर ले जाती है।

गौरतलब है कि गौरीगंज नगर पालिका चुनाव के लिए गुरुवार को मतदान होना है। इससे पहले बुधवार को भाजपा प्रत्याशी के पति को सपा समर्थकों ने घेर लिया। बचने के लिए वे गाड़ी लेकर कोतवाली भागे तो वहां मौजूद सपा विधायक और उनके समर्थकों ने उन्हें पीट डाला। पुलिस ने बीच बचाव कर प्रत्याशी को छुड़वाया। मारपीट का वीडियो भी खूब वायरल हुआ और सपा विधायक के साथ ही उनके परिवार के लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज हो गया है।

मारपीट का ही एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट करते हुए अपने विधायक का बचाव किया। अखिलेश यादव ने लिखा कि उप्र में विचित्र हाल है। अपराध में लिप्त भाजपाई थाने में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और पुलिस उनके लिए सुरक्षा कवच बनी खड़ी है। जनता तो छोड़िए, विधायक तक की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कहा जाता है, जहां न होती सुनवाई वहां होती हाथापाई। न्याय न मिलने की हताशा, हिंसा की ओर ले जाती है।

सपा विधायक के साथ भाइयों, भतीजे और बेटे पर केस

भाजपा नेता दीपक सिंह की तहरीर पर सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह, उनके भाई दिनेश, उमेश व सुरेश और बेटे व भतीजे के साथ ही 12 समर्थकों व अज्ञात पर जानलेवा हमले, बलवा व अन्य कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। गौरीगंज के इंस्पेक्टर अखंडदेव मिश्र की तहरीर पर विधायक व उनके समर्थकों पर धारा 144 के उल्लंघन का भी मामला दर्ज किया गया है।

मारपीट से पहले धरने पर बैठे थे विधायक

भाजपा प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह से मारपीट से पहले सपा विधायक मंगलवार से उनके खिलाफ धरने पर बैठे थे। सपा विधायक का आरोप है कि भाजपा नेता दीपक सिंह और उनके समर्थक सपा समर्थकों को धमका रहे हैं। सपा समर्थको को मारने पीटने का भी सपा विधायक ने आरोप लगाया। मंगलवार की शाम से धरने पर बैठे गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह व उनके समर्थकों को बुधवार की सुबह कोतवाली के पास अचानक भाजपा प्रत्याशी के पति दीपक सिंह दिखाई दिए।

पुलिस की मौजूदगी में ही सपा समर्थकों ने उन्हें रोक लिया। विवाद के बाद हाथापाई होने लगी। भाजपा नेता कोतवाली भागे तो वहां विधायक व उनके समर्थकों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने किसी तरह दीपक को बचाया। एसपी के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ। डीएम के पहुंचने पर विधायक ने अपना धरना समाप्त कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button