BREAKING : सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक….
(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली – केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई 10वीं का परिणाम घोषित कर दिया है, यह सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर भी उपलब्ध है। परीक्षा में कुल 93.12 विद्यार्थी पास हुए हैं.
सीबीएसई बोर्ड का कक्षा 10वीं परीक्षा रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.nic.in, www.cbse.gov.in पर जारी कर दिया गया है। सीबीएसई परिणाम 2023 कक्षा 12वीं के बाद कक्षा 10वीं के लिए भी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। सीबीएसई बोर्ड के छात्र ऊपर बताई गई तीन आधिकारिक वेबसाइट्स के अलावा डिजिलॉकर और एसएमएस की मदद से भी अपने सीबीएसई रिजल्ट को चेक कर पाएंगे।
सीबीएसई 10वीं और 12वीं दोनों रिजल्ट के मामले में त्रिवेंद्रम के छात्रों का पास प्रतिशत सबसे अच्छा रहा है. दोनों कक्षाओं में 99.91 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. जबकि गुवाहाटी सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला क्षेत्र रहा है. गुवाहाटी में 76.90 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं
सीबीएसई ने आज बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले 20 लाख से ज्यादा छात्रों के परिणाम घोषित किए हैं। इस साल कुल मिलाकर 21,86,940 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। कुल मिलाकर 38 लाख छात्रों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी थी।