छत्तीसगढ़

किराए की मकान में चल रहा था इमारती लकड़ी से फर्नीचर बनाने का काम वनविभाग की टीम ने मारा छापा

(डब्बू ठाकुर) :  बिलासपुर वन मंडल के कोटा वनपरिक्षेत्र अंतर्गत नगरपंचायत कोटा फ़िरंगी पारा में सागौन और अन्य इमारती लकड़ियों से चोरी छिपे अवैध रूप से किराए के मकान में फर्नीचर बनाने का काम किया जा रहा था। जिसे वनविभाग द्वारा जप्त किया गया है।

डिप्टी रेंजर महेश पांडे से मिली जानकारी के अनुसार वनविभाग कोटा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि फिरंगीपारा में इमरती लकड़ी से घर में   फर्नीचर बनाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर कोटा वन विभाग की टीम ने पहुंच कर छापा मार कार्यवाही की जहां से इमारती लकड़ी से निर्मित फर्नीचर व इमारती लकड़ी चिरान को जप्त किया है।

वहीँ मिली जानकारी के अनुसार जिसका मकान है ,मकान मालिक रायपुर में रहता है, मकान किराए पर दे दिया है,बहरहाल कोटा वनविभाग द्वारा मकान मालिक से संपर्क किया गया लेकिन मकान मालिक द्वारा कॉल ही रिसीव नहीं किया, वन अमले नें मकान में अवैध रूप रखे इमारती लकड़ियों का जखीरा बरामद किया है। जिसकी अनुमानित कीमत दो लाख रुपए बताई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button