तीन महीने में खत्म कर लो मोटापा या जाएगी नौकरी…..पुलिस वालों को अल्टीमेटम
उन पुलिसकर्मियों के लिए यह बुरी खबर है, जिनका वजन बढ़ा हुआ है। असम पुलिस ने अपने सभी कर्मियों का फिटनेस सर्वे कराने का फैसला लिया है। इसके तहत बीएमआई चेक किया जाएगा और जिन लोगों का वजन अधिक होगा उन्हें वीआरएस दे दिया जाएगा। मंगलवार को असम डीजीपी जीपी सिंह ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सीएम हिमंता बिस्वा सरमा के आदेश पर यह फैसला लिया गया है। सीएम हिमंता के पास गृह मंत्रालय भी है, जिसके तहत पुलिस फोर्स आती है। डीजीपी ने कहा कि सभी पुलिसकर्मियों की फिटनेस का ब्योरा लिया जाएगा।
ऐसे सभी कर्मचारियों को तीन महीने का वक्त दिया जाएगा, जो मोटापे के शिकार हैं। इन लोगों में पुलिसकर्मियों के अलावा आईपीएस और असम पुलिस सर्विस के अधिकारी भा शामिल होंगे। डीजीपी ने कहा कि हम तीन महीने का वक्त देते हैं और 15 अगस्त तक सभी लोगों को फिट होना है। इसके बाद 15 दिनों के अंदर बॉडी मास इंडेक्स सर्वे होगा। इस सर्वे में जिन लोगों का वजन बढ़ा हुआ पाया जाएगा, उनके लिए मुश्किल होगी। डीजीपी ने कहा कि जिन लोगों का बॉडी मास इंडेक्स 30 प्लस होगा, उन्हें वजन घटाने के लिए नवंबर तक यानी तीन महीने का और वक्त मिलेगा।
इसके बाद भी यदि ये लोग वजन कम नहीं कर पाएंगे तो फिर उन्हें नौकरी से ही हटाया जा सकता है। हालांकि उन लोगों को इस कार्रवाई से राहत दी जाएगी, जो थायराइड जैसी समस्या से पीड़ित होंगे। डीजीपी ने कहा कि वह पहले ऐसे पुलिस अफसर होंगे, जो अपना बीएमआई कराएंगे। उसके बाद अन्य लोगों का फिटनेस टेस्ट किया जाएगा। बता दें कि राज्य के मुखिया हिमंता बिस्वा सरमा ने 30 अप्रैल को ही ऐलान कर दिया था कि उन पुलिसकर्मियों को वीआरएस दे दिया जाएगा, जो मोटापे के शिकार हैं या फिर शराब पीने की लत है। यही नहीं भ्रष्टाचार के मामलों में फंसे लोगों को भी वीआरएस दे दिया जाएगा।